यू.ई.एम का मेगा जॉब मेला-2024 आयोजित

चोमू.उदयपुरिया मोड चोमू स्थित निजी विश्वविद्यालय “यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट” (यू.ई.एम), जयपुर में विश्विद्यालय चोमू, जयपुर कैंपस में विशाल “मेगा जॉब मेला-2024 ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ डॉ. अरुण अग्रवाल- एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट- FICCI, जगदीश सोमानी – अध्यक्ष VKIA , जयपुर, राजेश जांगिड़ -पुलिस उपअधीक्षक गोविंदगढ़,राजस्थान सरकार- कौशल विकाश, रोजगार और उद्यमिता विभाग की और से श्रीमती नवरेखा- उप निदेशक, यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर की और से वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी, रजिस्ट्रार डॉ प्रदीप कुमार शर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

यूनिवर्सिटी उप निदेशक -प्रोजेक्ट संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की ” मेगा जॉब मेला-2024″ में राजस्थान व राजस्थान के बाहर से आयी हुई 68 कंपनियों ने सम्पूर्ण राजस्थान भर से आये हुए करीब 2507 बेरोजगार युवाओ में से लगभग 726 युवाओं को चयनित किया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट द्वारा रोजगार मेंले में आये हुए बेरोजगार युवाओ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लगभग 15 पृथक पृथक काउंटर बनाये गए। रजिस्ट्रेशन के लिए फैकल्टी, स्टाफ व रोजगार डिपार्टमेंट के साथ साथ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थिओं ने सहयोग किया। रोजगार मेले में बेरोजगार युवक प्रातः 09:00 बजे से ही आना शुरू हो गए थे।

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की यह रोजगार मेला देश के सबसे बड़े प्लेसमेंट अवसरों में से एक है, जहाँ देशभर से आयी हुई शीर्ष कंपनियां एक ही छत/प्लेटफॉर्म के निचे फ्रेशर्स/बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है, साथ ही डॉ चटर्जी ने कहा की यूनिवर्सिटी हर साल कैंपस में मेगा जॉब मेला का आयोजन करता रहता है जहाँ प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाते है, और यूनिवर्सिटी स्वयं के स्तर पर भी प्लेसमेंट के छेत्र में मुकाम हांसिल कर चुकी है।

यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट विभाग के सीनियर उप निदेशक -कॉर्पोरेट रिलेशन्स -अनीश विश्वनाथ ने बताया की रोजगार मेले में चयनित होने वाले बेरोजगार युवा इंजीनियरिंग , पॉलिटेक्निक ,आईटीआई , डिप्लोमा, स्नातक, आदि से संबंदित छेत्रों से थे। “मेगा जॉब मेला-2024” में शामिल होने वाले विद्यार्थिओं की एंट्री नि: शुल्क रखी गयी है और इसमें किसी भी रूप में कोई शुल्क नहीं रखा गया है। रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों में से कुछ निम्नानुसार हैं: – इंफोसिस, बोरोसिल लिमिटेड, इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड, सनरैज इमेज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, यू बाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड, डब्लू थ्री एरा वेबटेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, राजेश मोटर्स, के पी ऑटोमोबाइल , ऐक्सिस बैंक, ऐ यू स्माल फाइनेंस बैंक, SBI लाइफ, प्री डस्क टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, सरकुलांट्स, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, सिम्बार्क , दराज महल पैलेस, त्रिमूर्ति कोलोनाइजर्स एंड बिल्डर्स , यस्सवी ग्रुप, एडेक्को, कार देखो, फ्यूचर जनरली, इन्नोवसौर्स, साल्ट लेक , पुखराज हेल्थ केयर, अनुसूचितजाति जनजाति व विशेष योग्यजनों हेतु नेशनल कर्रिएर सर्विस सेंटर, राजस्थान कौशल एंड आजीविका विकाश निगम, महिला एवं औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान आदि और इनका वेतन भी अधिकतम लगभग 6.80 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक दिया गया है ।

रोजगार मेले में कौशल विकाश, रोजगार और उद्यमिता विभाग के चंद्रप्रकाश मीणा, अविनाश कासलीवाल, चंद्रभान चारण , योगिता वर्मा, रजनीश खालवा एंव रजनी गोयल के साथ यूनिवर्सिटी की और से प्लेसमेंट   विभाग के सचिन पांडेय, शंकर सिंह, राजा सरकार, नेहा कुमारी, एडमिशन विभाग के आशुतोष गौतम, सभी विभागों के प्रमुख, स्टाफ के सदस्य व शिक्षकगण भी शामिल हुए।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 March 2025

Jagruk Janta 26 March 2025Download

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...