108 प्रकार की द्रव औषधियों सहित पंचामृत से हुआ जन्माभिषेक हुआ

जयपुर । नाहरी का नाका शास्त्री नगर स्थित चमत्कारेश्वर वीर हनुमान मन्दिर प्रांगण में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन हुए। मंदिर प्रवक्ता पुजारी धीरज कुमार पारीक ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर महंत सुरेश पारीक के सानिध्य में प्रात: काल पवनपुत्र का 108 प्रकार की द्रव औषधियों सहित पंचामृत से जन्माभिषेक हुआ। जन्माभिषेक के बाद भगवान को सिंदूरी चौला चढ़ाकर रत्न जड़ित विशेष नवीन पोशाक धारण करवाई गई । तत्पश्चात ऋतु पुषो से श्रृंगार कर मोदको की झांकी सजाई गई। संध्याकाल में महा आरती कर विश्वकल्याण की कामना की गई।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव आयोग ने जारी की अहम तारीखें, कब और कैसे होगी वोटिंग, कब आएगा Result? जानें

भारतीय निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी तारीखें...