विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कृषि विशेषज्ञों ने दी जानकारियाँ

जोबनेर. श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कृषि विज्ञान केंद्र (तबीजी),अजमेर द्वारा भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का आयोजन अजमेर के रलावता ग्राम में किया गया। जिसमें श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने इस कार्यक्रम में पधारे भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान राज्य के कृषि मंत्री श्री किरोड़ीलाल मीणा, निदेशक आईसीएआर-एनआरसीएसएस, अजमेर डॉ. विनय भारद्वाज, निदेशक, आईसीएआर-अटारी जोधपुर डॉ. जे.पी. मिश्रा एवं राजस्थान सरकार के कृषि सचिव श्री सुरेश कुमार ओला का स्वागत किया। भारत सरकार द्वारा नियोजित इस कार्यक्रम के द्वारा किसानों के साथ वार्तालाप किया गया जिसमें विभिन्न विशेषज्ञों ने कई प्रकार की जानकारी साझा की गई एवं साथ ही किसानों को नई तकनीकों एवं सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कुलपति डॉ बलराज सिंह ने बताया कि इस 14 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञ अलग अलग जगहों पर टीम बना कर किसानों से मिलेंगे और उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Ahmedabad Plane Crash: ATC को पायलट ने कोड में कहा- Mayday! Mayday! Mayday!, क्या है इसका मतलब

Mayday की शुरुआत साल 1923 में एक अंतरराष्ट्रीय संकट...