संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा को डॉ. गर्ग ने दिखाई झंडी

भरतपुर । संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती पर भरतपुर में भव्य शोभायात्रा हीरादास चौराहे से निकाली गई। शोभायात्रा को पूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले डॉ. गर्ग ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। शोभायात्रा में राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, पूर्व सरपंच सुरेशपाल, रालोद के सेवर ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम मडरपुर भी मौजूद रहे।
इस दौरान विधायक डॉ. गर्ग ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश में सामाजिक समरसता का रास्ता दिखाया था। उन्होंने उठो, जागो, मजबूत हो और संघर्ष कर शिक्षा की अलख जगाने का नारा देते हुये शिक्षा का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा की लौ से ही अंधेरे से प्रकाश की ओर बढा जा सकता है।
डॉ. गर्ग ने भीमराव अम्बेडकर के सिद्धान्तों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुये कहा कि उन्होंने सामाजिक समानता, शैक्षणिक समानता, आर्थिक समानता का रास्ता खोलकर देश को आगे बढाने का कार्य किया। उनका मानना था कि एक सच्चे लोकतंत्र के लिये सामाजिक और आर्थिक न्याय आवश्यक है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढावा देकर महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य किया।
डॉ. गर्ग ने लोगों से आह्वान किया कि वह डॉ. अम्बेडकर के जन्म दिन पर सामाजिक बुराईयों और नशे से दूर रहने का संकल्प लें तथा अपने बच्चों को पढा लिखाकर योग्य बनाये। उन्होंने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे डॉ. अम्बेडकर के आदर्शों व विचारों को आत्मसात करें और उनसे प्रेरणा लेकर सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर शिक्षा को महत्व दें।