-शिवरतन सारस्वत
बीकानेर@जागरूक जनता । रणधवल राजपूत संगठन की बीकानेर इकाई ने मंगलवार को ओबीसी प्रमाणपत्र में जाति शब्द में भ्रांति को लेकर जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सहित समाज कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा है । संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन राणा ने बताया कि बीकानेर जिले में निवास करने वाली दमामी राणा नगारची बारोट जातिया एक स्वरूप है,जो पूर्ण रूप से हिन्दू सनातन धर्म से है एवं हिन्दू धर्म के रीति रिवाज को मानती है । ऐसे में सरकार द्वारा OBC के प्रमाण पत्र में लगे गेर मुस्लिम शब्द हटाकर दमामी राजपूत शब्द जोड़े या हिन्दू जोड़े । या फिर चारो नामो के स्थान पर रणधवल राजपूत शब्द जोड़ दिया जाए। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन राणा,उपाध्यक्ष जितेंद्र राणा, हड़मान राणा, रामस्वरूप राणा, विक्रम राणा, भंवर राणा, प्रेम राणा, जीतू बन्ना, नारूलाल राणा, अमित राणा, मघाराम राणा, नरेश डाबल, राजेश, मुकेश, दिनेश, कैलाश, नरेश एवं समाज के अनेक लोग उपस्थित थे ।
ओबीसी प्रमाणपत्र में जाति शब्द में भ्रांति को लेकर रणधवल राजपूत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन
Date: