विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में वेल प्लेड फ्रॉम हियर टू एंटरनिटी विषय की बुक लॉन्चिंग के अवसर पर टॉक शो का आयोजन किया गया।
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में वेल प्लेड फ्रॉम हियर टू एंटरनिटी विषय की बुक लॉन्चिंग के अवसर पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डायरेक्टर डॉक्टर संजय बियानी ने बुक के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह बुक सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस बुक को पढ़ने से संवेदनशीलता और धैर्य को हम और अच्छे से जान सकते हैं।
इस दौरान एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक राजीव बाघरट्टा ने अपने पिता की वास्तविक जीवन की कहानी को गहन भावनात्मक स्तर पर साझा करते हुए कहा कि यह बुक स्पोर्टस पर्सन हृदय विशेषज्ञ के बारे में है साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमें अपना धैर्य कभी खोना नहीं चाहिए व हमेशा सवाल पूछते रहने चाहिए यह सभी कार्य आप तभी कर पाएंगे जब आप प्रेम संवेदनशीलता को समझ जाएंगे।
कार्यक्रम में काउंसलर एंड इंग्लिश टीचर सौमित्र आजाद ने डॉक्टर राजीव बाघरट्टा के बारे में विस्तार से बताया । मौके पर डॉ. स्मृति तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि इस बुक को पढ़ने से आप जीवन के सभी उद्देश्यों और सफलताओं को आसानी से प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर नेहा पांडे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।