वेल प्लेड फ्रॉम हियर टू एंटरनिटी बुक की हुई लॉन्चिंग


विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में वेल प्लेड फ्रॉम हियर टू एंटरनिटी विषय की बुक लॉन्चिंग के अवसर पर टॉक शो का आयोजन किया गया।

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में वेल प्लेड फ्रॉम हियर टू एंटरनिटी विषय की बुक लॉन्चिंग के अवसर पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डायरेक्टर डॉक्टर संजय बियानी ने बुक के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह बुक सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस बुक को पढ़ने से संवेदनशीलता और धैर्य को हम और अच्छे से जान सकते हैं।

इस दौरान एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक राजीव बाघरट्टा ने अपने पिता की वास्तविक जीवन की कहानी को गहन भावनात्मक स्तर पर साझा करते हुए कहा कि यह बुक स्पोर्टस पर्सन हृदय विशेषज्ञ के बारे में है साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमें अपना धैर्य कभी खोना नहीं चाहिए व हमेशा सवाल पूछते रहने चाहिए यह सभी कार्य आप तभी कर पाएंगे जब आप प्रेम संवेदनशीलता को समझ जाएंगे।

कार्यक्रम में काउंसलर एंड इंग्लिश टीचर सौमित्र आजाद ने डॉक्टर राजीव बाघरट्टा के बारे में विस्तार से बताया । मौके पर डॉ. स्मृति तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि इस बुक को पढ़ने से आप जीवन के सभी उद्देश्यों और सफलताओं को आसानी से प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर नेहा पांडे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

बिजली के बिल, गारंटी कार्ड, सरकारी पत्रक और स्मार्ट फोन सहित जिन सरकारी योजनाओं पर मुख्यमंत्री का फोटो उसको हटवाए चुनाव आयोगः- अरूण चतुर्वेदी

Thu Oct 12 , 2023
मुख्यमंत्री गहलोत कर रहे आदर्ष चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर करेंगे षिकायत पिछले 48 घंटे में चुनाव आयोग के पास पहुंची आचार संहिता उल्लंघन की 500 से अधिक षिकायतें, 134 को सही पाया और 115 […]

You May Like

Breaking News