प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत भीखनेरा में भीखी को 13 साल मिला संबल

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत भीखनेरा में भीखी को 13 साल मिला संबल

बीकानेर@जागरूक जनता। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लूणकरणसर के भीखनेरा में आयोजित शिविर ने भीखी देवी को 13 वर्षों बाद संबल दिया तो उसने सरकार की पहल पर आयोजित किए जा रहे इन शिविरों की भरपूर प्रशंसा की।
भीखी के पति गंगाराम का लम्बी बीमारी के बाद 20 अप्रैल 2008 को निधन हो गया। तब उसके एकमात्र पुत्र की आयु दो वर्ष से भी कम थी। लगभग तेरह वर्षों तक राज्य सरकार की पालनहार योजना की जानकारी के अभाव में वह इस योजना के लाभ से वंचित थी। जब वह भीखनेरा में आयोजित शिविर में पहुंची तो उसे इस योजना के बारे में बताया गया।
इसके बाद शिविर के दौरान ही पालनहार योजना से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार करवाकर इन्हें ऑनलाइन किया गया अैार तत्काल स्वीकृति जारी करते हुए उसे संबल प्रदान किया गया। योजना का स्वीकृति पत्र प्राप्त करते हुए भीखी ने सरकार की पहल पर आयोजित किए गए इन शिविरों की प्रशंसा की और कहा कि यदि शिविर नहीं लगता तो वह आगे भी इसके लाभ से वंचित ही रहती।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...