सीमा हैदर ने राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका :मीडिया से कहा- जेल में जिंदगी गुजार दूंगी, पाकिस्तान नहीं जाऊंगी; सचिन मेरी जिंदगी


नोएडा। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर से UP ATS ने 2 दिन तक पूछताछ की। इसके बाद सीमा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा- मेरी जिंदगी सचिन के लिए है। मैं भारत की जेल में जिंदगी गुजार दूंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। मैंने सिर्फ एक गुनाह किया, नेपाल से भारत आई।

ATS की पूछताछ के सवाल पर सीमा ने कहा- वहां बड़े लोग थे। इसलिए सारे सवाल भी बड़े थे। 6 पासपोर्ट में चार बच्चों के, एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है। अगर मेरे मन में चोर होता, तो मैं उसे फेंक देती। मैंने कोई फर्जी पासपोर्ट नहीं बनाया। जिंदगी में क्या-क्या हुआ, मेरे बचपन से लेकर अब तक सारी जानकारी ATS ने ली।

इधर, सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 38 पेज की दया याचिका भेजी है। इसमें सीमा ने बच्चों के साथ भारत में रहने की परमिशन मांगी है। याचिका में उसने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा लिखा है। इस पिटीशन के साथ उसने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी लगाई हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंजू से शादी का मेरा कोई इरादा नहीं… पाकिस्तानी फ्रेंड नसरुल्लाह का 'लव स्टोरी' से इनकार

Mon Jul 24 , 2023
अंजू और नसरुल्लाह की कथित प्रेम कहानी में आया नया मोड़ अंजू के फेसबुक फ्रेंड ने कहा- मेरा शादी का कोई इरादा नहीं नसरुल्लाह ने कहा- वीजा खत्म होने पर भारत लौट जाएगी अंजू इस्लामाबाद । अपने फेसबुक फ्रेंड से […]

You May Like

Breaking News