सकारात्मक सोच से होता है व्यक्ति का विकास : डॉ. संजय बियानी

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए 3 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम “ऊर्जा के दुसरे दिन का आगाज नए अंदाज के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतीश हांडा, संस्था के निदेशक व प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरू डॉ. संजय बियानी, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राधिका बियानी , प्लेसमेंट हेड स्मृति तिवारी और वाइस प्रिंसिपल जीशु जार्ज ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक व प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरू डॉ. संजय बियानी ने सकारात्मक सोच की जीवन में महत्ता बताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के माध्यम से व्यक्ति का विकास होता है और वह बिना किसी चिंता के अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर पाता है साथ ही विद्यार्थियों को भगवत गीता को नये नजरिये व नये परिप्रेक्ष्य के अनुसार समझाया और कहा कि मन का स्थिर होना भविष्य में आपको नई उपलब्धियों को हासिल करने में मदद करता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतीश हांडा ने इफेक्टिव कम्युनिकेशन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रभावी संचार किसी भी क्षेत्र में कामयाबी का रास्ता बनाता है अगर आप अपनी बात बड़े प्रभावी ढंग से कहने में निपुण हैं तो आप हर किसी को न सिर्फ प्रभावित कर पाते हैं बल्कि लाखों लोगों के बीच अपनी छवि का निर्माण भी कर लेते हैं। मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राधिका बियानी ने स्ट्रीट स्मार्ट एंड नॉट बुक्स स्मार्ट विषय के बारे में समझाते हुए सभी विद्यार्थियों को कहा कि हमें बुक्स स्मार्ट नहीं बल्कि स्ट्रीट स्मार्ट बनना चाहिए। इसके लिए हमें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर नई नई चीजों को सीखने के लगातार प्रयास करने चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि अपने प्रेजेंट पर फोकस करे पास्ट से सीखे और फ्यूचर को बेटर बनाये। वहीं प्लेसमेंट हेड स्मृति तिवारी ने एक अच्छा इन्फ्लुएंसर कैसे बने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक सक्सेसफुल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए सबसे जरूरी है- ज्यादा से ज्यादा लोगो का ध्यान आकर्षित करना। साथ ही उन्होनें सेल्फ लव करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कोऑर्डिनेटर डॉ. विधि शर्मा ने नर्सिंग के करिकुलम के बारे में जानकारी दी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...