हिंदी दिवस पर वाद विवाद” और “पोस्टर प्रतियोगिता” आयोजित

जयपुर. विद्याधर नगर स्थित बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में पत्रकारिता विभाग की ओर से “हिंदी वाद विवाद” और “पोस्टर प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वाद विवाद का विषय “रोजगार उत्पन्न करने के लिए वर्तमान समय में स्टार्टअप का योगदान ” तथा पोस्टर का विषय “हिन्दी भाषा का महत्व” रखा गया। वाद विवाद में बच्चों ने पक्ष विपक्ष में अपने तर्क उदाहरणों के साथ बखूबी रखे तथा पोस्टर में क्रिएटिव आइडियाज के साथ पोस्टर बनाए । कार्यक्रम के अतिथि कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय बियानी , प्राचार्य डॉ. नेहा पांडे के साथ जज के रूप में एडवोकेट व दूरदर्शन एंकर राखी पालीवाल व केटेलॉगर कम क्लासिफ़ायर राज. उच्च न्यायालय से तनु शर्मा रहें।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक डॉ. संजय बियानी ने हिन्दी भाषा की महत्ता बताते हुए कहा कि जिस तरह सभी जगहों पर उनकी क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग किया जाता है उसी तरह हमारे यहा भी हिन्दी को गर्व से बोलना आना चाहिए क्योंकि यह न सिर्फ हमारी राष्ट्र भाषा है बल्कि यह हमारे प्यार, अपनत्व और संस्कृति की भाषा है। मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नेहा पाण्डे ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामानाएं देते हुए अपने कॉलेज के दिनों को याद किया और कहा कि वाद विवाद से व्यक्तिव में बदलाव आता है।

दोनों निर्णायकों ने वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को और बेहतर करने के लिए कुछ टिप्स दिए तथा उनकी शानदार प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी। पत्रकारिता विभाग की एचओडी मोनिका पालीवाल एंव अस्सिटेंट प्रो. अनुष्का शर्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन का श्रेय पत्रकारिता विभाग की छात्राओं को दिया तथा सभी प्रतिभागी एंव विजेताओं को शुभकामनाएं एंव बधाई दी।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्वाद शुद्धता और सेहत पहला लक्ष्य – रामावतार अग्रवाल

श्याम मसाले लाए हैं l देश में पहली बार...

संभल मस्जिद मामला : सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक

शुक्रवार को संभल जिला हाई अलर्ट पर है और...