आज भारत खाद्यान्न उत्पादन मे आत्मनिर्भरता के साथ बहुत सी खाद्य उत्पादों का निर्याताक भी है-धनखड़


भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर का दौरा किया

टोंक . भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर, तहसील मालपुरा जिला टोंक में गुरुवार को भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री जगदीप धनखड़ जी का अविशान भेड़ के सेक्टर-12 पर निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने परिषद् एवं संस्थान की ओर बाजरा, ज्वार से बने गुलदस्ता देकर स्वागत किया l अविकानगर परिसर मे स्थित केंद्रीय विद्यालय के स्काउट छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये जोरदार स्वागत-सत्कार से उपराष्ट्रपति महोदय बहुत खुश होकर बच्चो के साथ फोटो खींचवा कर देश के निर्माण मे उनकी भूमिका के लिए उनका उत्साहवर्धन किया l निदेशक डॉ अरुण कुमार द्वारा संस्थान की भेड़ की नस्लों की प्रदर्शनी के बारे मे उपराष्ट्रपति महोदय को ब्रीफिंग दी गयी l

उपराष्ट्रपति महोदय ने देश मे उपलब्ध भेड़ की नस्ल, संस्थान की एक से ज्यादा मेमने देने वाली अविशान भेड़ के जुड़वा, ट्रिपलेट मेमने, संस्थान के विभागों की ऊनत तकनीकी का अवलोकन कर संस्थान के प्रयास को बहुत ज्यादा रेखाकित किया l उपराष्ट्रपति महोदय ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में सबसे बड़ी एवं पहली भूमिका निभाने वाले देश के किसान और पशुपालक को बताते हुए उनसे जुड़े संस्थाओ के योगदान की बहुत बहुत प्रशंसा की l श्री जगदीप धनखड़ जी ने कृषि एवं पशुपालन मे वर्तमान परिवेश मे भविष्य के हिसाब से बदलाव की जरुरत पर जोर भी दिया l श्री जगदीप धनखड़ जी ने संस्थान एवं देश के वैज्ञानिको द्वारा इसमें लीड लेने की आवश्यकता पर जोर देने के लिए उन्हें प्रेरित किया l उपराष्ट्रपति महोदय ने संस्थान के टेक्नोलॉजी पार्क मे बरगद का पौधारोपण किया l उन्हें अविकानगर के वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग मे संस्थान की भेड़ के ऊन व अन्य पशुओ के फाइबर से बने उत्पादों, मांस, दुग्ध आदि मूल्य संवार्दित उत्पादों का अवलोकन कराया l भारत सरकार की अनुसूचित जाति स्कीम मे एक माह का प्रशिक्षण ले रही महिलाओ व लड़कियों से भी मुलाक़ात करते हुए आजीविका अर्जित करने मे सशक्त बनकर परिवार को आर्थिक रूप से आगे ले जाने के लिए उपराष्ट्रपति महोदय ने उन्हें प्रेरित किया l

महामहिम उपराष्ट्रपति ने अविकानगर मे कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम मे भाग ले रहे 8 से ज्यादा राज्यों के 30 से ज्यादा पशुपालक किसानो, संस्थान से जुड़े 100 से ज्यादा प्रगतिशील किसानो ओर वैज्ञानिको को सम्बोधन देते हुए कहा की आपकी बदौलत ही देश खाद्यान्न उत्पादन मे आत्मनिर्भरता के साथ बहुत सी खाद्य उत्पादों का निर्याताक भी है | आज हम विश्व के विभिन्न मंचों जैसे G20, वर्ल्ड बैंक आदि पर किसानो की दम पर देश का मान बढ़ाते हुए विश्व के कई देशो की मुश्किल वक्त मे मदद कर पा रहे है l अंत मे उन्होंने निदेशक महोदय को संस्थान द्वारा देश के भेड़-बकरी एवं खरगोश पालक किसानो के लिए सभी तरह के प्रयास के लिए बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की एवं दुबारा अविकानगर संस्थान आने का वादा किया l संस्थान के निदेशक ने उपराष्ट्रपति महोदय को संस्थान की उपलब्ध संसाधनों के पूरे उपयोग के लिए परिसर मे कृषि विज्ञान केंद्र, देश के कृषि ओर पशुपालक किसानो के लिए कौशल विकास केंद्र एवं केंद्रीय वेटरनरी विश्वविद्यालय स्थापना के लिए विन्रम आग्रह किया l जिस पर उपराष्ट्रपति महोदय ने अपनी तरफ से पूरी सहयोग के लिए डॉ अरुण कुमार को आशवास्त किया l

उपराष्ट्रपति महोदय की विजिट के दौरान टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया जी, स्थानीय विधायक श्री कन्हेयालाल चौधरी जी, टोंक जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल, मालपुरा नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती सोनिया सोनी, पूर्व विधायक श्री जीतराम चौधरी जी, श्रीमती चिन्मयी गोपाल जिला कलेक्टर, डॉ रणधीर सिंह भट्ट विभाग अध्यक्ष पशु पोषण, डॉ सिद्धार्थ सारथी मिश्रा विभाग अध्यक्ष पशु प्रजनन एवं आनुवंशीकी, डॉ जी. जी. सनावाने विभाग अध्यक्ष पशु स्वास्थ्य, भ्रमण कार्यक्रम संयोजक डॉ अजय कुमार, श्री इन्द्रभूषण कुमार मुख्य प्रसाशनिक अधिकारी, डॉ अमर सिंह मीना पीआरओ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अविकानगर संस्थान के समस्त कर्मचारी (वैज्ञानिक, तकीनीकी, प्रशासनिक, अनुबंधित आदि श्रेणी के) उपस्थित रहे l अंत मे उपराष्ट्रपति महोदय ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए संस्थान के वैज्ञानिको को नवीन शोध कार्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश को विश्व पटल पर अग्रणी बनाने के लिए कार्य करने पर जोर दें l निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने मीडिया को महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय के समस्त भ्रमण की जानकारी दी l


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मृत शरीर को सम्मान कानून का लघु उद्योग भारती ने स्वागत योग्य बताया

Thu Sep 14 , 2023
जयपुर/ राज्य सरकार द्वारा लागू किये “राजस्थान मृत शरीर सम्मान अधिनियम 2023” का लघु उद्योग भारती ने स्वागत कर राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि लघु […]

You May Like

Breaking News