चुनाव से पहले पत्रकारों को पोल-चेक एकेडमी ने दी ट्रेनिंग

  • इलेक्शन कवरेज में तकनीक और डेटा के टूल्स की जानकारी
  • गुगल न्यूज़ इनिशिएटिव और डेटा लीड्स की पहल

जयपुर । गूगल न्यूज इनिशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क ने डेटालीड्स और इन ओल्ड न्यूज़ के सहयोग से पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में, पोल चेक इलेक्शन एकेडमी का पहला सत्र आयोजित किया. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस सत्र में राजस्थान में विभिन्न संस्थानों से आए पत्रकारों को चुनाव रिपोर्टिंग कौशल में हुए नवाचारों से अवगत करवाया गया. पोल-चेक इलेक्शन एकेडमी 2023 एक प्रशिक्षण श्रृंखला है जो भारत में आगामी चुनावों को कवर करने वाले पत्रकारों और न्यूज़ रूम को गुगल की तकनीक और कौशल के साथ जोड़ रही है । आने वाले समय में पांच चुनावी राज्यों तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आयोजित की जा रही है । इन राज्यों में चुनाव से संबंधित डेटा संग्रहण और सत्यापन की महती आवश्यकता है और इसी दिशा में एकेडमी के सत्र में संवाद हुआ. अनुभवी पत्रकारिता विशेषज्ञों के नेतृत्व में हो रही यह श्रृंखला ऑनलाइन सत्यापन, वीडियो स्टोरीटेलिंग, डिजिटल सुरक्षा, समाचार के लिए यूट्यूब, मीडिया साक्षरता, डेटा पत्रकारिता जैसे विषयों पर केंद्रित है.

श्रृंखला के उद्घाटन सत्र में पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा,महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने गुगल न्यूज इनिशिएटिव और डेटा लीड्स के प्रयासों की सराहना की और कहा आज पत्रकारों के लिए जो अनिवार्य आवश्यकता है, इस तरह की ट्रेनिंग के जरिए वो अनिवार्यताएं पत्रकार पूरी कर,ट्रेनिंग से लैस होकर चुनावी कवरेज में उतरेंगे तो पत्रकारिता की साख और विश्वसनीयता स्थापित होगी और लोगों को भी अधिकृत और वेरिफाइड सूचनाएं मिलेंगी. कार्यक्रम में एकेडमी और प्रेस क्लब के बीच समन्वयक के रूप में प्रेस क्लब की ओर से पंजाब केसरी टीवी- डिजिटल एडिटर विशाल सूर्यकांत ने किया.

दिन भर चलने वाली प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत चुनावों के लिए वीडियो स्टोरीटेलिंग पर एक सत्र के साथ हुई, जिसका नेतृत्व इन ओल्ड न्यूज के सह-संस्थापक मैनन वर्चोट ने किया, जिन्होंने चुनाव कवरेज में मोबाइल पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला । द क्विंट की कार्यकारी संपादक शेली वालिया के अगले सत्र में पत्रकारों के लिए डिजिटल जांच और सत्यापन पर चर्चा की गई । यूट्यूब शॉर्ट्स में कंटेंट पार्टनरशिप मैनेजर आस्था मल्होत्रा ने न्यूज के लिए यूट्यूब पर अपने सत्र के दौरान चुनावों के लिए लघु-फॉर्म वीडियो के अवसरों का पता लगाया। भरत कंचर्ला, लीड-न्यूज़रूम, फैक्टली ने चुनाव डेटा पर रिपोर्ट कैसे करें विषय पर दो सत्रों के साथ दिन का समापन किया, जिसमें डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि और पत्रकारों के लिए डिजिटल सुरक्षा पर आधारित रिपोर्टिंग के महत्व पर जोर दिया गया । कार्यशाला में पत्रकारों, मीडिया शिक्षकों, तथ्य-जाँचकर्ताओं, शोधकर्ताओं और डेटा पेशेवरों ने भाग लिया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 March 2025

Jagruk Janta 26 March 2025Download

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...