कोरोना JN.1 का वैरिएंट लगा डराने, दुनिया में 52 फीसदी बढ़ गए केस, भारत का अपडेट जानिए


दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना का डर फैलने लगा है। कोरोना के नए सब वैरिएंट ने दुनिया भर के 40 से अधिक देशों में दस्तक दे दी है। भारत भी इससे अछूत नहीं रहा है। देशभर में नए वैरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। तेजी से बढ़ रही संक्रमित की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

नई दिल्ली: दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं। अब तक विश्व में 40 से अधिक देशों में नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। जिसमें भारत का भी नाम शामिल है। देश में अभी नए सब वैरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 752 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है। देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है।

दुनिया में एक महीने में 52 प्रतिशत बढ़ गए केस
WHO ने बताया कि पिछले चार हफ्तों के दौरान विश्व में नए सीओवीआईडी मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवधि के दौरान 850,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पिछले 28 दिनों की अवधि की तुलना में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है, 3,000 से अधिक नई मौतें दर्ज की गई हैं।

बीते 24 घंटे में चार मरीजों की मौत
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

सबसे पहले केरल में दी दस्तक
कोरोना के इस नए सब वैरिएंट ने देश के कई राज्यों में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अगर सबसे पहले संक्रमित मरीज की बात की जाए तो कोरोना के इस वैरिएंट का पहला मरीज केरल में आया था। जो एक महिला थी। जानकारी के अनुसार महिला सिंगापुर से लौटी थी।

सिंगापुर में चरम पर कोरोना के मामले
कोरोना ने सिंगापुर में काफी आतंक मचा रखा है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री (एमओएच) ओंग ये कुंग ने कहा है कि कोविड-19 की नई लहर में सिंगापुर में संक्रमण के मामले संभवत अपने चरम पर पहुंच चुके हैं, इसलिए मास्क पहनने को अनिवार्य करने जैसे अतिरिक्त उपायों को लागू करने की आवश्यकता नहीं है। चैनल ‘न्यूज एशिया’ ने अपनी एक खबर में शुक्रवार को उत्तरी सिंगापुर के वुडलैंड्स में एक स्वास्थ्य परिसर के उद्घाटन के अवसर पर ओंग के हवाले से कहा कि मामलों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि इस लहर का यह चरम है।

6-7 प्रतिशत बिस्तर पर संक्रमित मरीज
उन्होंने आगे बताया कि हमारे पास अस्पताल में 10,000 बिस्तरों वाली मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली हैं। 600 या 700 बिस्तर पर मरीजों के होने का मतलब है कि छह-सात प्रतिशत बिस्तर पर संक्रमित मरीज हैं, जो कम नहीं है। यह हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और हमारे तंत्र पर काम के अच्छे खासे दबाव जैसा है।विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने और गहन देखभाल की आवश्यकता संक्रमण के मामलों से कम रहती है। मामले लगातार चार सप्ताह से बढ़ रहे हैं। 12-18 नवंबर में संक्रमितों की संख्या 10,726 थी जबकि 10-16 दिसंबर में यह बढ़कर 58,300 हो गई।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

मोदी सरकार में 2014 के मुकाबले 23 गुना बढ़ा भारत का रक्षा निर्यात, ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल, तेजस की सबसे ज्यादा डिमांड

Sat Dec 23 , 2023
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में केंद्र की सत्ता संभालने और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के बाद भारत रक्षा के क्षेत्र में ना केवल आत्मनिर्भर बनता जा रहा है बल्कि रक्षा निर्यात के मामले में विश्व […]

You May Like

Breaking News