पांचू थाना में सीएलजी मीटिंग व जनसुनवाई का हुआ आयोजन, कोविड -19 एंव साईबर सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले के पांचू थाना में बुधवार को नोखा सीओ नेमसिंह चौहान की अध्यक्षता व पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई की उपस्थिति में सीएलजी मिटिंग व जन सुनवाई का आयोजन किया गया । इस दौरान सीएलजी मीटिंग में उपस्थित लोगों को साईबर ठगी से सावधानी बरतने तथा प्रमुख गांवों में सीसीटीवी कैमरों के बार में विस्तार से चर्चा की गई । सीओ चौहान ने सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आसपास कोई भी अवांछनीय गतिविधियों की हरकत दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना देंवे । थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने उपस्थित सदस्यों से वेक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने व अधिक से अधिक लोगो का कोविड -19 का टीकाकरण करने पर जोर दिया । बिश्नोई ने कहा कि इस कोविड महामारी को वेक्सीनेशन से ही जीता जा सकता है । इस मीटिंग में सीएलजी सदस्यों जगदीश सुथार,दुर्गश गर्ग, ताजूराम मेघवाल,रामदेव, खिंयाराम व अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...