पांचू थाना में सीएलजी मीटिंग व जनसुनवाई का हुआ आयोजन, कोविड -19 एंव साईबर सुरक्षा को लेकर किया जागरूक


बीकानेर@जागरूक जनता । जिले के पांचू थाना में बुधवार को नोखा सीओ नेमसिंह चौहान की अध्यक्षता व पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई की उपस्थिति में सीएलजी मिटिंग व जन सुनवाई का आयोजन किया गया । इस दौरान सीएलजी मीटिंग में उपस्थित लोगों को साईबर ठगी से सावधानी बरतने तथा प्रमुख गांवों में सीसीटीवी कैमरों के बार में विस्तार से चर्चा की गई । सीओ चौहान ने सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आसपास कोई भी अवांछनीय गतिविधियों की हरकत दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना देंवे । थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने उपस्थित सदस्यों से वेक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने व अधिक से अधिक लोगो का कोविड -19 का टीकाकरण करने पर जोर दिया । बिश्नोई ने कहा कि इस कोविड महामारी को वेक्सीनेशन से ही जीता जा सकता है । इस मीटिंग में सीएलजी सदस्यों जगदीश सुथार,दुर्गश गर्ग, ताजूराम मेघवाल,रामदेव, खिंयाराम व अन्य गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हुआ एयरफोर्स का मिग-21 बाइसन,पायलट सुरक्षित, देखें वीडियो

Thu Aug 26 , 2021
बाड़मेर@जागरूक जनता । बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग 21 फाइटर जेट क्रैश हो गया है। एयरफोर्स के मुताबिक, हादसा बुधवार को शाम 5.30 बजे भूरटिया गांव में हुआ। फाइटर जेट ट्रेनिंग उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद इसमें तकनीकी […]

You May Like

Breaking News