चार्टर्ड अकाउंटेंट दीक्षांत समारोह जयपुर में सम्पन्न, ओबीसी टॉपर निकिता सोनी को सी ए डिग्री…..
जयपुर/बीकानेर, @जागरूक जनता। चार्टर्ड अकाउंटेंट दीक्षांत समारोह का आयोजन 4 अप्रैल को जयपुर में सम्पन्न हुआ। कोरोना महामारी के कारण दीक्षांत समारोह पिछले तीन साल से स्थगित था। राजस्थान के करीब चार हजार सीए विधार्थियों को डिग्री व बेज देकर सम्मानित किया गया। जे इ सी सी सभागार में दी इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया, शाखा जयपुर द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जयपुर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक लाहोटी थे। लाहोटी ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था में सीए की भूमिका महत्वपूर्ण होती है सरकारें बजट व एकोनोमिक कार्यों में इनका सहयोग ले और हर डिपार्टमेंट में सीए नियुक्त करें।
इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया बीकानेर के चेयरमैन महेन्द्र चूरा ने बीकानेर जिला ओबीसी टॉपर निकिता सोनी को सी ए डिग्री मिलने पर आशिर्वाद व शुभकामनाएं दी।
माननीय शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, पूर्व प्रधान बीकानेर पंचायत समिति राधादेवी सियाग, जिला कुश्ती संगम अध्यक्ष कमल कल्ला, बीकानेर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष झूमर सोनी, वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार सोनी, फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज़ भुट्टा,मनीष पारीक, सीए अजय पुरोहित,सीए मुकुल सोनी, भगवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल, प्रणाम सोनी आदि ने निकिता को शुभकामनाएं प्रेषित कर आशिर्वाद दिया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट दीक्षांत समारोह जयपुर में सम्पन्न, ओबीसी टॉपर निकिता सोनी को सी ए डिग्री…..
Date: