राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से, फेस रीडिंग के बाद होगा सदन में प्रवेश

हाईटेक सुरक्षा के बीच राजस्थान विधानसभा का सत्र दस फरवरी से शुरू होगा

जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Rajasthan Legislative Assembly Budget session)10 फरवरी से शुरू होगा. इस बार सत्र को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. इसके लिए सदन में जाने वाले सदस्यों का पहले से रजिस्ट्रेशन होगा. उन्हें 8 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. सदन में बैठक के दौरान गलियारों की सुरक्षा की दृष्टि से सदन के समीप बने सभी प्रेस प्रवेश द्वारों पर फ्लैप बैरियर लगाए जा रहे हैं. हाई सिक्योरिटी फ्लैप बैरियर (High Security Flap Barrier)के जरिए विधायकों और विधानसभा के चुनिंदा कर्मचारियों को अंदर जाने के लिए उनके चेहरे की पहचान यानी फेस रीडर और हाथ के वेव करने पर ही फ्लैप बैरियर खुलेगा. इसके साथ ही सदन के अंदर कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसके लिए लगभग 30 विधायकों को कुर्सियों के बजाए सोफे पर बिठाया जाएगा.

बताया गया है कि 10 फरवरी से शुरू हाने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को विधानसभा के मुख्य भवन से सदन के अंदर तक जाने तक में सुरक्षा के इंतजामों से रूबरू होना पड़ेगा. अभी तक विधानसभा के चारों दरवाजों पर पहले से ही फ्लैप बैरियर के जरिए अंदर प्रवेश दिया जाता है जो कि विधानसभा सदस्य और विधानसभा के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ में आगंतुकों के लिए होता है. इस बार सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा सचिवालय ने सदन के अंदर जाने वाले सभी चारों दरवाजों पर भी फ्लैप बैरियर लगाए जा रहे हैं. यह फ्लैप बैरियर इतने हाईटेक हैं कि रजिस्टर्ड लोग ही इनको पार कर सकेंगे.

दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा सदस्यों के साथ में बड़ी संख्या में लोग पहुचते हैं, जिसमें समर्थकों के अलावा विधायकों का निजी स्टाफ होता है. यह सब सदन के कोरिडोर समेत हां पक्ष और ना पक्ष लॉबी तक पहुंच जाते हैं. ऐसे लोगों को रोकने के लिए फ्लैप बैरियर लगाए जा रहे हैं. यह फ्लैप बैरियर ऐसे हैं कि फेस रीडर और वेव रीडर के जरिए ही खुलेंगे. यानी जो लोग सदन के अंदर जाएंगे उनको अपना रजिस्ट्रेशन पहले करवाना होगा. सदन की बैठक के दौरान काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो चुका है. अब 8 फरवरी तक सभी सदस्यों को रजिस्ट्रेशन करवाने का काम जारी है. इसके लिए विधायकों के फेस रीडर और हाथों की वेव रीडर के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन
विधानसभा के अंदर इस बार भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सदस्यों को हाउस में बिठाया जाएगा. पिछले सत्र की तरह लगभग 30 सदस्यों को तय सीट के स्थान से अलग सीटों पर बैठाया जाएगा. जिनके लिए इस बार कुर्सियों के स्थान पर सोफे लगाए गए हैं. इन सोफों के सामने किसी भी तरह की टेबल नहीं होगी. जिन विधायकों को सोफे पर बिठाया जाएगा उनके लिए माइक के स्थान पर लैपल माइक की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि वह अपनी बात सदन में उसी तरह से रख सकें जिस तरह से वह तय सीट पर बैठकर रखते थे.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...