विश्व पर्यावरण दिवस पर निकली जन जागरूकता रैली।

भरतपुर

हरित बृज सोसायटी एवं प्रदूषण नियंत्रण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आमजन में जागरूकता के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा के अनुसार रैली का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुतोष गुप्ता, सी ओ सिटी पंकज यादव और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश कुमार द्वारा किया गया।महासचिव सतेंद्र यादव ने बताया कि रैली मुख्य बाजारों में होते हुए नेहरू पार्क पर समाप्त हुई। रैली संयोजक अंजना सोनी ने बताया कि रैली में आम जन में जागरूकता लाने के लिए पेंपलेट एवं प्लेकार्ड के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। रैली में प्रदूषण नियंत्रण मंडल स्टाफ, एन सी सी, स्काउट गाइड, विभिन्न स्कूली बच्चे, नगर निगम के सदस्यों ने भारी संख्या में भाग लिया ।डा.संगीता चतुर्वेदी,शीलम सिंह एवं संजू शर्मा द्वारा इस अवसर पर भरतपुर में एक सघन वन(बृज वन) लगाने एवं संरक्षित करने का निश्चय किया गया।रैली का मुख्य बाजारों में भरतपुर बिट्स, रेडीमेड गारमेंट एसोसिएशन, बरसानिया मोहल्ला टीम, अप्पन नमकीन एवं अन्य संगठनों ने पुष्प वर्षा कर एवं जलपान करा कर उत्साह वर्धन किया गया। रैली के समापन पर मृदुल सिंह,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं सभी उपस्थित लोगों को कॉटन बैग वितरित किए गए । रैली मे बाळचरण, एस सी पितलिया, नरेंद्र, केपी जगदीश शर्मा,श्रीभगवान,ज्ञानेश सोनी ,अशोक गुप्ता, जितेंद्र सिंह,दीपक,गौरव शर्मा,मीना शर्मा, ब्रह्मानंद, सीमा गुप्ता,सुनीता कुशवाह,बृजेश सिंह,रश्मि,अजय शर्मा,मनोज तिवारी,मृदुला,सुषमा गोयल,दिलीप गुप्ता,हेमंत सिंह,अनिल सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Ahmedabad Plane Crash: ATC को पायलट ने कोड में कहा- Mayday! Mayday! Mayday!, क्या है इसका मतलब

Mayday की शुरुआत साल 1923 में एक अंतरराष्ट्रीय संकट...