बिक रहा गोवर्धन पर्वत! ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने गिरिराज की शिला बिक्री का विज्ञापन जारी किया


गिरिराज जी की शिला को गिरिराज तलहटी से बाहर ले जाना निषिद्ध है.गिरिराज जी की शिला को गिरिराज तलहटी से बाहर ले जाना निषिद्ध है.

आक्रोशित लोगों ने कहा कि सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए गोवर्धन पर्वत (Govardhan Mountains) को बेचे जाने की कोशिश की जा रही है.

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र गिरिराज पर्वत (Giriraj Mountains) की शिलाओं को ऑनलाइन बेचा जा रहा है. यह बिक्री एक कंपनी लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स (Laxmi Divine Article Stores) कर रही है. इस संस्था ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी इंडिया मार्ट (चेन्नई) पर बकायदा विज्ञापन भी डाला है. शिला की कीमत 5 हजार रुपए रखी है. साथ ही कंपनी ने नेचुरल गिरी गोवर्धन शिला गोवर्धन स्टोन गिरिराज कृष्ण शिला नाम लिखा है. वहीं, गिरिराज शिला की एक तस्वीर भी लगाई गई है और इसकी कीमत 5,175 रुपए रखी गई है.

सोमवार को जब इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर साधु-संतों और ब्रजवासियों ने देखा तो उनमें आक्रोश पनपने लगा. श्रद्धालुओं व संतों ने गोवर्धन थाना का घेराव कर हंगामा किया. आस्था से खिलवाड़ बताते हुए कंपनी मालिक और कंपनी के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की गई है. परिक्रमा में रह रहे दीनबंधु दास महाराज ने बताया कि गिरिराज जी महाराज हम सभी साधु संतों और ब्रजवासियों के इष्ट हैं. धार्मिक ग्रन्थों में लिखा हुआ है कि गिरिराज जी की शिला को गिरिराज तलहटी से बाहर ले जाना निषिद्ध है.

ठोस कदम उठाना की मांग
लोगों ने कहा कि सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए गोवर्धन पर्वत को बेचे जाने की कोशिश की जा रही है. गोवर्धन शिला की कीमत लगाकर उसे खुलेआम बेचा जा रहा है. ऐसे लोग हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं. संतों का कहना है आए दिन देश में हिन्दू भावनाओं के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है. कभी हिन्दू देवी-देवताओंं को लेकर कोई अभद्र टिप्पणी कर देता है तो कभी कोई भगवान राम को लेकर कुछ बोल देता है. ऐसे में ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को इस ओर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 10 फरवरी से, फेस रीडिंग के बाद होगा सदन में प्रवेश

Mon Feb 8 , 2021
हाईटेक सुरक्षा के बीच राजस्थान विधानसभा का सत्र दस फरवरी से शुरू होगा जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Rajasthan Legislative Assembly Budget session)10 फरवरी से शुरू होगा. इस बार सत्र को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. इसके […]

You May Like

Breaking News