बिरला कॉर्पाेरेशन ने दूसरी तिमाही में 194 करोड़ रुपये का एबिटिडा हासिल किया

चित्तौड़गढ़। उत्पाद, प्रीमियम और जियो-मिक्स में बदलाव के माध्यम से लागत और टॉप-लाइन मैनेजमेंट की मदद से इंडस्ट्री के समक्ष पेश आ रही कई सारी चुनौतियों का सामना करते हुए, बिरला कॉर्पाेरेशन लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में 194 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड एबिटिडा हासिल किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 316 करोड़ रुपये था। परंपरागत रूप से कमजोर मानसून तिमाही में, सीमेंट की मांग सुस्त रही और सभी प्रमुख बाजारों में कीमतें रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गईं। सितंबर तिमाही में सीमेंट की बिक्री से कंपनी का प्रति टन एबिटिडा पिछले साल की समान अवधि के 683 रुपये की तुलना में 461 रुपये रहा। सितंबर तिमाही में सीमेंट डिवीज़न का एबिटिडा मार्जिन 9.8 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 300 बेसिस प्वाइंट्स की कमी दर्शाता है। कंपनी का समेकित राजस्व 1,970 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 2,312 करोड़ रुपये से कम है। सितंबर तिमाही के दौरान बिरला कॉर्पाेरेशन लिमिटेड की सीमेंट बिक्री मात्रा के हिसाब से 3.97 मिलियन टन रही, जो साल-दर-साल 5 प्रतिशत कम है, जो कुल मांग में इसी तरह की कमी के इंडस्ट्री के अनुमान के अनुरूप है। लंबे समय तक मानसून, बाढ़ और सरकारी मांग में धीमी वृद्धि असामान्य रूप से कमजोर मांग के लिए काफी हद तक जिम्मेदार थी। 

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...