प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में 4800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का 28 को करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। राज्य के अमरेली जिले में 4800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलायास करेंगे। जिसमें अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों में लगभग 1600 विकास परियोजनाएं शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी जल आपूर्ति विभाग की 705 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें अमरेली जिले में गगाडियो नदी पर 35 करोड़ रुपये की लागत से बने भारतमाता सरोवर का उद्घाटन भी शामिल है।

वह पिट रिचार्ज, बोर रिचार्ज और वेल रिचार्ज की 1000 परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 2800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, रेलवे विभाग के तहत 1094 करोड़ रुपये की लागत से भुज-नलिया आमान परिवर्तन परियोजना का भी शुभारंभ किया जाएगा। प्रधानमंत्री 705 करोड़ रुपये की लागत वाली जल आपूर्ति विभाग की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें नई परियोजनाओं के लिए 112 करोड़ रुपये और पूरी हो चुकी परियोजनाओं के लिए 644 करोड़ रुपये शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 2800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त , रेलवे विभाग के तहत 1094 करोड़ रुपये की लागत से भुज-नलिया गेज परिवर्तन परियोजना का भी शुभारंभ किया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन परियोजनाओं में बोटाद जिले के लिए नवदा से चावंड बल्क पाइपलाइन का उद्घाटन और भावनगर जिले में पासवी समूह संवर्धन जलापूर्ति योजना चरण 2 की आधारशिला शामिल है। नवदा से चावंड बल्क पाइपलाइन परियोजना के पूरा होने से बोटाद, अमरेली, जूनागढ़, राजकोट और पोरबंदर जिलों के 1298 गांवों और 36 शहरों को 28 करोड़ लीटर अतिरिक्त पानी मिल रहा है, जिससे लगभग 6.7 मिलियन लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस बीच, भावनगर जिले में जल योजनाओं से महुवा, तलाजा और पालीताणा तालुकाओं के 95 गांवों को लाभ मिलेगा, जिनकी लगभग 2.75 लाख आबादी लाभान्वित होगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 12 November 2025

Jagruk Janta 12 November 2025Download

National हाइवे पर एयरफोर्स के जगुआर और सुखोई-30 ने भरी उड़ान

ये तीसरी बार है, जब इस हाईवे पर एयरफोर्स...

जिम्मेदार चैनल ऐसी झूठी News कैसे फैला सकते हैं-हेमा मालिनी

Dharmendra News: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के...