डॉक्टर ने सभी आरोप बेबुनियाद मदगढ़त बताते हुए झूठे बताएं

सिरोही. सिरोही जिले से मानवता को झकझोर करने वाला मामला सामने आया है… भीखाराम गरासिया नामक का पीड़ित व्यक्ति.. आज सिरोही कलेक्ट्रेट पहुंचा। पैर पर पूरी तरह एड़ी से लगाकर घुटने से भी ऊपर तक सफ़ेद पट्टा बंधा हुआ था…पीड़ित ने बताया की करीब 15 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में चोटिल हुआ था… मुझे पिण्डवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने 108 एम्बुलेंस से सिरोही अस्पताल भिजवाया था… डॉक्टरों ने कहा की इसका ऑपरेशन होगा।…इसके बाद आजकल आजकल करके 15 दिन निकाल दिये… पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया की मोहन निठरवाल नामक डॉक्टर ने मुझसे ऑपरेशन करने की एवज में 30 हजार रूपये मांगे ओर कहा की पैसे देने पर आज का आज ऑपरेशन हो जायेगा। आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा की मैंने डॉक्टर को तीन हजार रुपये दिये थे.
ज़ब वापिस मांगे तो पुनः 2500 रुपये दिये… थाने में जाने को कहा तो पुनः 500 रूपये दिए।….ओर कहा की तेरा इलाज नहीं होगा तेरे जहा जाना हो वहा जा….दरअसल यह आरोप पीड़ित व्यक्ति भीखाराम ने लगाया है।..जिसकी लिखित शिकायत लेकर वो आज कलेक्टर ऑफिस भी पहुंचा था… परन्तु कलेक्टर बाहर होने की वजह से कई घंटो उसको इंतजार ही करना पड़ा…ओर वो सीढ़ियों के पास ही बैठा रहा.. पीड़ित व्यक्ति चलने की हालत में भी नहीं था…गंभीर आरोपों के बाद सवाल उठना वाजिब है… अब यह देखने वाली महत्वपूर्ण बात होंगी आरोपों की जांच में क्या सामने आता है..। हालांकि डॉक्टर मोहन निठरवाल का पक्ष जाना तो उन्होंने सभी आरोप बेबुनियाद मदगढ़त बताते हुए झूठे बताएं है।