सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर ऑपरेशन करने के नाम पर 30 हजार मांगने का आरोप

डॉक्टर ने सभी आरोप बेबुनियाद मदगढ़त बताते हुए झूठे बताएं

सिरोही. सिरोही जिले से मानवता को झकझोर करने वाला मामला सामने आया है… भीखाराम गरासिया नामक का पीड़ित व्यक्ति.. आज सिरोही कलेक्ट्रेट पहुंचा। पैर पर पूरी तरह एड़ी से लगाकर घुटने से भी ऊपर तक सफ़ेद पट्टा बंधा हुआ था…पीड़ित ने बताया की करीब 15 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में चोटिल हुआ था… मुझे पिण्डवाड़ा आबू विधायक समाराम गरासिया ने 108 एम्बुलेंस से सिरोही अस्पताल भिजवाया था… डॉक्टरों ने कहा की इसका ऑपरेशन होगा।…इसके बाद आजकल आजकल करके 15 दिन निकाल दिये… पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया की मोहन निठरवाल नामक डॉक्टर ने मुझसे ऑपरेशन करने की एवज में 30 हजार रूपये मांगे ओर कहा की पैसे देने पर आज का आज ऑपरेशन हो जायेगा। आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कहा की मैंने डॉक्टर को तीन हजार रुपये दिये थे.

ज़ब वापिस मांगे तो पुनः 2500 रुपये दिये… थाने में जाने को कहा तो पुनः 500 रूपये दिए।….ओर कहा की तेरा इलाज नहीं होगा तेरे जहा जाना हो वहा जा….दरअसल यह आरोप पीड़ित व्यक्ति भीखाराम ने लगाया है।..जिसकी लिखित शिकायत लेकर वो आज कलेक्टर ऑफिस भी पहुंचा था… परन्तु कलेक्टर बाहर होने की वजह से कई घंटो उसको इंतजार ही करना पड़ा…ओर वो सीढ़ियों के पास ही बैठा रहा.. पीड़ित व्यक्ति चलने की हालत में भी नहीं था…गंभीर आरोपों के बाद सवाल उठना वाजिब है… अब यह देखने वाली महत्वपूर्ण बात होंगी आरोपों की जांच में क्या सामने आता है..। हालांकि डॉक्टर मोहन निठरवाल का पक्ष जाना तो उन्होंने सभी आरोप बेबुनियाद मदगढ़त बताते हुए झूठे बताएं है।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 March 2025

Jagruk Janta 26 March 2025Download

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...