बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में होली के त्यौहार की खुशियों के बीच शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में होली खेलने के विवाद में दो युवकों की हत्या होने की सनसनीखेज खबर सामने आई है । इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बन गया है, पुलिस ने घटनास्थल से शवो को कब्जे में लेकर पीबीएम मोर्चरी रखवाया है । घटना पूगल रोड़ शोभासर की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि बजरंग धोरे के पास रहने वाले गिरधारी लाल लुहार व श्यामलाल नामक अपने कुछ साथियों के साथ होली मनाने के लिये शोभासर गये थे। जहां रंग न लगाने की बात को लेकर अन्य युवकों से झगड़ा हो गया। विवाद बढऩे पर मारपीट के दौरान गिरधारी व श्यामलाल पर चाकुओं से हमले में इन दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीछवाल पुलिस मय जाब्ते मौके पर पहुंची और शवों को पीबीएम स्थित मोर्चरी में रखवाया है। वंही हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है ।