NH -62 पर भीषण सड़क हादसा पांच लोगों की मौत

Date:

सिरोही। सिरोही जिले से गुजर रहें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (NH -62) पर सुबह करीब 7 बजे एक कार का टायर फटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत से क्षेत्र में मातम छा गया है।
बताया जा रहा रहा है की। कार अनियंत्रित होकर फोरलेन हाईवे के दूसरी साइड से होते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार फलोदी के खारा गांव निवासी 5 लोगों की हुई मौत हो गई है। सिरोही से फलोदी की साइड जा रहें रहें इस दौरान हादसा हुआ। सूचना पर सिरोही कोतवाल कैलाश सिंह चारण डीएसपी मुकेश चौधरी, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुँचे। सभी को कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दर्दनाक हादसे में कार सवार 6 लोगो में से 5 को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया है।

गुजरात से जोधपुर की तरफ जाते समय यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, तुरंत पहुंची। तहसीलदार जगदीश बिश्नोई, डिप्टी मुकेश चौधरी भी पहुंचे मौके पर मौजूद रहें। पूरा हादसा सारणेश्वर पुलिया से सारणेश्वर मंदिर के बीच हुआ है।हादसे में कुल 5 लोगों की मौत, हुई है जिसमें 2 महिला, 2 पुरुष और 1 बालक शामिल है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल भी जिला अस्पताल और घटना स्थल पहुँचे कार में सवार एक महिला बची है जीवित पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया की यह परिवार फलोदी के खारा गाँव का रहने वाला है हाल में गुजरात रह रहा था।

हादसे में इनकी हुई मौत :-हादसे में हुई इनकी मौत प्रताप उम्र (53) पुत्र कांती लाल भाटी, निवासी दाहोद गुजरात, रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी, उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी, पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और आशु (11 महीने) पुत्र जगदीश भाटी की मौत हो गई। वहीं, शारदा (50) पत्नी रमेश भाटी घायल हो गई। सभी मृतक और घायल गुजरात के रहने वाले हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

DA बढ़कर 53%: केंद्र कर्मचारियों की HRA, ग्रेच्युटी और अन्य भत्तों में कितनी होगी बढ़ोतरी? जानें

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की...

ताइवान के पास चीनी सेनाओं की गतिविधियों में तेजी, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा

ताइवान स्ट्रेट में चीनी सेनाओं की गतिविधियों से तनाव...