सकारात्मक सोच से होता है व्यक्ति का विकास : डॉ. संजय बियानी

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए 3 दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम “ऊर्जा के दुसरे दिन का आगाज नए अंदाज के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतीश हांडा, संस्था के निदेशक व प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरू डॉ. संजय बियानी, असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राधिका बियानी , प्लेसमेंट हेड स्मृति तिवारी और वाइस प्रिंसिपल जीशु जार्ज ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक व प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरू डॉ. संजय बियानी ने सकारात्मक सोच की जीवन में महत्ता बताते हुए कहा कि सकारात्मक सोच के माध्यम से व्यक्ति का विकास होता है और वह बिना किसी चिंता के अपने लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से कर पाता है साथ ही विद्यार्थियों को भगवत गीता को नये नजरिये व नये परिप्रेक्ष्य के अनुसार समझाया और कहा कि मन का स्थिर होना भविष्य में आपको नई उपलब्धियों को हासिल करने में मदद करता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतीश हांडा ने इफेक्टिव कम्युनिकेशन के बारे में बताते हुए कहा कि प्रभावी संचार किसी भी क्षेत्र में कामयाबी का रास्ता बनाता है अगर आप अपनी बात बड़े प्रभावी ढंग से कहने में निपुण हैं तो आप हर किसी को न सिर्फ प्रभावित कर पाते हैं बल्कि लाखों लोगों के बीच अपनी छवि का निर्माण भी कर लेते हैं। मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राधिका बियानी ने स्ट्रीट स्मार्ट एंड नॉट बुक्स स्मार्ट विषय के बारे में समझाते हुए सभी विद्यार्थियों को कहा कि हमें बुक्स स्मार्ट नहीं बल्कि स्ट्रीट स्मार्ट बनना चाहिए। इसके लिए हमें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर नई नई चीजों को सीखने के लगातार प्रयास करने चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि अपने प्रेजेंट पर फोकस करे पास्ट से सीखे और फ्यूचर को बेटर बनाये। वहीं प्लेसमेंट हेड स्मृति तिवारी ने एक अच्छा इन्फ्लुएंसर कैसे बने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक सक्सेसफुल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए सबसे जरूरी है- ज्यादा से ज्यादा लोगो का ध्यान आकर्षित करना। साथ ही उन्होनें सेल्फ लव करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कोऑर्डिनेटर डॉ. विधि शर्मा ने नर्सिंग के करिकुलम के बारे में जानकारी दी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 22 October 2025

Jagruk Janta 22 October 2025Download

पावन Dham मन्दिर पर अन्नकूट महोत्सव आयोजित

अलवर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी...

प्रेस क्लब के 34वें स्थापना दिवस का शानदार आगाज, रंगबिरंगी रोशनी में नहाया क्लब परिसर

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 34वंे स्थापना दिवस समारोह...