ग्राम पंचायत दईजर, जोधपुर में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन

जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, जोधपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आज ग्राम पंचायत, दईजर, जोधपुर में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. वृषाली बारब्दे के निर्देशानुसार विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अंकिता उपाध्याय एवं डॉ. राकेश कुमार मीना, नर्सिंग कर्मी अनुराधा एवं सहायक अनिल चौधरी के द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।

शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमावत ने बताया कि इस शिविर में 81 दईजर ग्रामवासी रोगियो को निःशुल्क होम्योपैथिक औषधियां देकर लाभान्वित किया गया। शिविर में जोड़ो में दर्द, मौसमी बिमारियाँ ,मधुमेह, अस्थमा, उच्च रक्तचाप, चर्म रोग, रक्त की कमी, बालों का गिरना तथा महिलाओं की महावारी से सम्बन्धित एवं पोषण से सम्बन्धित जानकारी एवं चिकित्सा दी गई। आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिये इस प्रकार के चिकित्सा एवं जागरुकता शिविर नियमित अन्तराल पर किये जायेंगे।

दईजर के सरपंच श्रीमान रमेश भील ने चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए कुलपति प्रो. प्रजापति एवं होम्योपैथी चिकित्सा शिविर के चिकित्सकों एवं उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...