राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट लीग का समापन 


  • जयपुर वॉरियर्स ने जीता फाइनल मैच
  • फिट राजस्थान की संकल्पना हो रही साकार, मंडल द्वारा जारी रहेंगे खेलों के आयोजन: सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल

जयपुर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा वीआईटी रोड, जगतपुरा स्थित नैना क्रिकेट एकेडमी में राज्य स्तरीय  चार दिवसीय क्रिकेट लीग का आज समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कुल 8 प्रतिभागी दलों ने भाग लिया वही फाइनल मैच में जयपुर वॉरियर्स टीम ने मैच जीतकर ट्रॉफी हासिल की। 

जयपुर वॉरियर्स टीम ने मंडल के सदस्य सचिव श्री विजय एन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग की ट्रॉफी अपने नाम की। इस अवसर  पर सदस्य सचिव ने सभी दलों के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस  जिस प्रकार  उन्होंने इस क्रिकेट लीग के सफल आयोजन में अहम् भूमिका अदा करते हुए फिट राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में साथ दिया है।  इसी प्रकार भविष्य में भी मंडल द्वारा किये जाने वाले अन्य खेलों के आयोजन में वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। उन्होंने खेलों के जीवन में महत्व  पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेलों की अहम भूमिका है जिसके चलते कार्यक्षमता में इजाफे के साथ स्मार्ट वर्क भी किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी मंडल सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हित प्राथमिक है, अतः मंडल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन एवं हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यों को समय पर संपादित करें।

इस अवसर पर सभी आठों दलों के कप्तान एवं सदस्यों सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

ग्राम पंचायत दईजर, जोधपुर में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन

Tue Feb 20 , 2024
जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, जोधपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा आज ग्राम पंचायत, दईजर, जोधपुर में निःशुल्क […]

You May Like

Breaking News