नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न

उदयपुर। दीन दु:खी, मानवता एवं आदिवासियों की सेवा में समर्पित नारायण सेवा संस्थान का सोमवार को आदिवासी क्षेत्र उखलियात में फ्री चिकित्सा-जांच,दवाई वितरण एवं सहायता शिविर सम्पन्न हुआ।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की मुहीम ‘सुकून भरी सर्दी’ के तहत निदेशक वन्दना अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल शिविर उखलियात में लगाया गया। जिसमें 202 बच्चों, महिलाओं व लोगों का मेडिकल चैकअप हुआ और डॉक्टर्स की परामर्श पर उन्हें निःशुल्क दवाईयाँ दी गई। शिविर में करीब 1600 आदिवासी जन आए। इस दौरान 500 स्वेटर, 500 कम्बल, 500 बच्चों को ड्रेस,जूते,मौजे,लुगड़ी,धोती और बिस्किट के साथ सभी को निःशुल्क भोजन पैकेट बांटे गए और बच्चों को नहला धुलाकर साफ स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। आगे की जानकारी संयोजक रविश कावड़िया ने देते हुए कहां तंजानिया से आए भरत भाई परमार और वैशाली परमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर कैंप में शिरकत की। वे संस्थान से कई वर्ष से जुड़े है। दार-ए -सलाम में दो आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर आयोजित कर चुके है। परमार के माध्यम से तंजानिया के 500 से अधिक दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांगों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ-पैर मिले है। उन्होंने आदिवासी क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए मदद देने का भी भरोसा दिलाया है। संचालन महिम जैन ने किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...