पेड़ है तो साँसे है और साँसे है तो जीवन है
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। पेड़ है तो साँसे है और साँसे है तो जीवन है इसी संकल्पना के साथ श्री मिश्री लाल दुबे मेमौरियल संस्थान द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत श्री मिश्रीलाल दुबे लाइवस्टॉक असिस्टेंट डिप्लोमा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट केकड़ी के द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा उमेश उपाध्याय, रीजनल मैनेजर,भूमि फॉस्फेट प्रा. लि. जयपुर, रमेश उपाध्याय, जनरल मैनेजर दिनेश इरिगेशन प्रा. लि. जयपुर व चंद्रप्रकाश दुबे, निदेशक श्री मिश्रीलाल दुबे मेमौरियल संस्थान केकड़ी के निर्देशन मे 45 पौधो का रोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे द्वारा किया गया तथा डॉ. अशोक कीर, डॉ.ताराचंद खींची, दामिनी जोशी, आशीष प्रजापत व सभी विद्यार्थियों ने हर्षोलास से वृक्षारोपण किया|