केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में तुलसीदास जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया, कि जयंती का शुभारंभ तुलसीदास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया, कि तुलसीदास जी का जन्म मूल नक्षत्र में हुआ था। इन का पालन- पोषण दासी के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि, पूर्व में धार्मिक ग्रंथ संस्कृत भाषा में लिखे गए थे।जो आम लोगों की समझ से बाहर थे। तुलसीदास जी ने अवधि व ब्रज भाषा में ग्रंथों के रचना की जिसे आम लोग आसनी से पढ़ व समझ सके। उन्होंने बताया, कि तुलसीदास जी श्री राम कथा का कीर्तन करते थे, उसमें हनुमान जी कथा सुनने आते थे। उन्होंने हनुमान जी के मार्गदर्शन से ही श्रीराम के दर्शन किए तथा रामचरितमानस, कवितावली, दोहा वली, गीतावली,हनुमान चालीसा आदि की रचना की। इस अवसर पर विकास पांचाल, मनीषा मीणा, खुशी साहू, अंजनी पारीक, यश बैरवा, भूमिका जोशी, यश यादव, नीतू धाकड़, तनिष्का विजय, रुद्र शर्मा, ऐश्वर्य शर्मा, कार्तिक बैरवा, सात्विक पारीक सहित कई विद्यार्थियों ने भी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन आचार्य अजय वैष्णव द्वारा किया गया।