आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर में “विश्व हिन्दी दिवस” का किया आयोजन

जोधपुर . डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति महोदय प्रोफसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ. गौरव नागर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर के निर्देशानुसार 10 जनवरी 2024 को foश्व हिन्दी दिवस जागरूकता दिवस का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया

जोधपुर . डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति महोदय प्रोफसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ. गौरव नागर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर के निर्देशानुसार 10 जनवरी 2024 को foश्व हिन्दी दिवस जागरूकता दिवस का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया, जिसके अन्तर्गत बी.एच.एम.एस. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रों की आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में बी.एच.एम.एस. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्रों द्वारा कविता पाठण, सामुहिक गायन एवं भाषण की प्रस्तुति दी। साथ ही, रचनात्मक पोस्टर एवं हिन्दी वर्णमाला वृक्ष द्वारा वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा के प्रचार एवं प्रसार का प्रोत्साहन का प्रण लिया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. राजीव खन्ना (विभागाध्यक्ष फार्मेसी विभाग), डॉ. यशस्वी शाकद्विपिया (विभागाध्यक्ष रिपर्टरी विभाग) एवं डॉ. राजेश कुमार कुमावत (विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग) द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. अंकिता आचार्य (सहायक आचार्य, पैथोलॉजी विभाग) एवं डॉ. अंकिता उपाध्याय (सहायक आचार्य, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग) द्वारा किया गया। डॉ. अंकिता उपाध्याय ने बताया कि हिन्दी भाषा की गरिमा और महत्त्वता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। आशुभाषण प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते वन्दना प्रथम एवं शुभम f}तीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. राजीव खन्ना ने कविता पाठन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

खनन परियोजना के विरोध में Congress व BJP दोनों दलों को सौंपे ज्ञापन

जनता बोली – जल, जमीन और जंगल बचाने की...

जैन CPR ट्रेनिंग केंद्र का शुभारम्भ, निःशुल्क दी जाएगी ट्रेनिंग

(भारत का पहला निःशुल्क जनसेवा आधारित सीपीआर प्रशिक्षण केंद्र...

Jagruk Janta Hindi News Paper 15 October 2025

Jagruk Janta 15 October 2025Download

BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान, अंता से उम्मीदवार के नाम का एलान आज होगा घोषित

जयपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान देते हुए...