आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी, छात्र-छात्राएं करेंगे सामूहिक सूर्य नमस्कार


राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के छात्राओ को सिखाए जाएंगे आत्मरक्षा के गुर

जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास एवं विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे । कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न होगा । कुलपति प्रो. प्रजापति ने विश्वविद्यालय में युवा दिवस के उपलक्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों का उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को पूरा राष्ट् राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है । इसी तर्ज पर विश्वविद्यालय में प्रातः काल सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं आत्मरक्षा के गुर सीखने जैसे कार्यक्रम रखे गए हैं ।

युवाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं सियासी मुद्दों के प्रति जागरूक रखना देशहित के लिए आवश्यक है । किसी भी देश के विकास में उस देश के युवाओं का अहम योगदान होता है, ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले । कार्यक्रम प्रभारी डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि शुक्रवार प्रातः आयुर्वेद संकाय, होम्योपैथी संकाय, योग एवं नेचुरोपैथी के संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारियों समेत 500 से अधिक लोग आधे घंटे तक सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास करेंगे ।

सूर्य नमस्कार जैसी योग क्रियायों के अभ्यास से मानसिक एवं शारीरिक क्षमता में वर्धन होता है । छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाने की समिति के समन्वयक डॉ. मनोज अदलक्खा ने बताया कि आज महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र पुलिस आयुक्तालय के मास्टर ट्रेंनर कांस्टेबल शायरी, श्रीमती सुशीला एवं श्रीमती निर्मला विश्वविद्यालय की करीब 300 युवा छात्राओं को विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा हेतु विशेष गुर सिखाएंगी । कुलसचिव श्रीमती सीमा कविया ने बताया कि युवा दिवस पर किये जाने वाले ऐसे कार्यक्रमों से सभी युवा छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सहभागिता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका अदा करेंगे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर में "विश्व हिन्दी दिवस" का किया आयोजन

Thu Jan 11 , 2024
जोधपुर . डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति महोदय प्रोफसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ. गौरव नागर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, जोधपुर के निर्देशानुसार 10 जनवरी 2024 को foश्व हिन्दी दिवस जागरूकता […]

You May Like

Breaking News