सांचौर @ जागरूक जनता. निकटवर्ती लियादरा गांव में लम्पी स्कीन डीज़ीज़ नामक गौवंशों में तेजी से फ़ैल रही बीमारी को रोकने के लिए युवाओं के सहयोग से सरपंच राणाराम सियाग के द्वारा अलग अलग चलाई जा रही मुहिम में ग्रामीणों के सहयोग से बेसहारा विचरण करने वालें गौवंशों को लापसी बनाकर खिला रहे हैं जिससे गौवंशों में इम्यूनिटी बनी रहे। सरपंच के द्वारा पहले टीकाकरण किया गया उसके बाद गौसेवा समुह के द्वारा बीमारी से पीड़ित का इलाज व अब पौष्टिक आहार के रूप में लापसी बनाकर खिला रहे हैं। ताकि गौवंशों में फ़ैल रही बीमारी को कम किया जाए गांव के लोग समुह के सदस्य व सरपंच बीमारी को कम करने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। शनिवार को अमावस्या के दिन भी ग्रामीणों के और से लापसी बनाकर गौवंशों को खिलाई गई इस दौरान जयराम मांजू, पेमाराम लोमरोङ, रामलाल मांजू, बाबूलाल सियाग, मोहनलाल सियाग, खीयाराम ईशरवाल, कोहलाराम खोखर, जगदीश मांजू, विकास, राकेश, दिनेश, सुनील, नरेश करवासङा व महेंद्र सहित कई गौभक्त मौजूद थे।