निंबाहेडा (चित्तौड़गढ़)। जेके सीमेंट वर्क्स निंबाहेडा के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत जेके सीमेंट द्वारा 6 से 13 दिसंबर 2024 तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
जेके सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने बताया कि जेके सीमेंट के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक अति लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन एलके सिंघानिया पब्लिक स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड में होगा, जिसमें प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दोपहर में 2.30 बजे से सायंकाल 5 बजे तक यज्ञ का आयोजन होगा तथा सायंकाल 5 बजे से 5.30 संध्या आरती तथा सायंकाल 5.30 से सांस्कृतिक संध्या एवं लैंप लाइटिंग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने बताया कि 6 व 7 दिसंबर को प्रसिद्ध गायक पियूषा – कैलाश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा 8 व 9 दिसंबर को उमा लहरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे व 10 व 11 दिसंबर को प्रसिद्ध गायक कुमार विशु द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इन सभी आयोजनों को लेकर जे.के. सीमेंट के अधिकारियों एवं कर्मचारीयो कि देखरेख में तैयारीयां जारी है। जेके सीमेंट के टेक्निकल हेड राजेश सोनी एवं एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा ने सभी क्षेत्रवासियों से इन सभी धार्मिक आयोजनों में भाग लेने का आव्हान किया है।