बीकानेर में आज फिर कोरोना ने कहर बरपाया, 136 पॉजिटिव के साथ रिकॉर्ड आंकड़ा, 17 कन्टेन्टमेंट जोन में लगाई बल्लियां

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना अब उग्र रूप ले चुका है रोजाना इसके आंकड़ों के रिकॉर्ड टूट रहे है जंहा आज रविवार की आई रिपोर्ट में 136 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिसकी पुष्टि सीएमएचओ ने की है । इससे पहले कल शनिवार को 112 पॉजिटिव सामने आए थे । सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि बीकानेर में 7 कन्टेन्टमेंट ज़ोन जिनमे बीकानेर सिटी, नोखा, कोलायत, नापासर,लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, देशनोक है । साथ ही 63 माइक्रो कन्टेन्टमेंट ज़ोन बनाये गए है । डॉ. कश्यप ने बताया आज बीकानेर में करीब 17 कन्टेन्टमेंट जोन में बल्लिया लगाकर रास्ता पैक किया गया है । इस दौरान कई जगह स्वास्थ्य विभाग की टीम को विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने सख्ती के साथ समझाइस कर बल्लिया लगवाकर जोन एरिया को पैक करवाया । हालांकि अभी तीन चार दिन पहले कलेक्टर मेहता ने बल्लिया लगाने वाले ठेकेदार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जिस कन्टेन्टमेंट जोन में बल्लिया लगानी हो तो उस एरिया की थाना पुलिस की इस काम मे मदद ले वंही पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे बल्लियां लगाए गए एरिया की दिन में दो से तीन बार आकस्मिक चेकिंग करे ताकि कोई बल्लिया हटाने की कोशिश ना करें ।

इन क्षेत्रों से मिले पॉजिटिव:
पवनपुरी,रानी बाजार , सुदर्शना नगर , डुप्लेक्स कॉलोनी , नोखा , तिलक नगर , जेएनवी , बीछवाल , करणीनगर , समता नगर , खारी चारनान , दियातरा , कोलायत , गंगाशहर , भीनासर , चौरडिया चौक , बड़ा बाजार , सिपानी चौक , मुरलीधर , जवाहर नगर , बरसिंहसर , नापासर , उदासर , उदयरामसर , आचार्यों का चौक , धरनीधर कॉलोनी , सर्वोदय बस्ती , एमपी कॉलोनी , पुरानी गिन्नाणी , इन्द्रा कॉलोनी , सीताराम गेट , ईदगाह बारी , बंगलानगर , रिड़ी , श्रीडूंगरगढ़ , रोशनीघर चौराहा , लालगढ़ रामपुरा बस्ती , एमएच , ओपीडी पीजी होस्टल , कपूरीसर से है ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...