गुरुवार की पहली रिपोर्ट में आई ठंडक, 200 से ज्यादा पॉजिटिव पर थमा कोरोना मीटर


गुरुवार की पहली रिपोर्ट में आई ठंडक, 200 से ज्यादा पॉजिटिव पर थमा कोरोना मीटर,

बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ो में बढ़त जारी है जंहा गुरुवार की पहली रिपोर्ट में 241 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है । बता दे, अभी इन दिनों राहत के आंकड़े आ रहे है क्योंकि बीते दिनों से कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े 500 से नीचे आ रहे है जबकि इससे पहले ये आंकड़े 1000 के करीब रिपोर्ट हो रहे थे । वंही पॉजिटिव से ज्यादा रिकवरी हो रही है, जो कि अच्छे समय के संकेत है । इन इलाकों से है अभी मिले पॉजिटिव: गुलजार बस्ती , लाल गुफा , नत्थूसर गेट , गुजरों का मोहल्ला , सुथारो की बड़ी गवाड़ , बीछवाल , घडसीसर , जयनारायण व्यास कॉलोनी , पुलिस कॉलोनी , तिलक नगट , सादुल गंज , चौखुंटी फाटक , अशोकनगर , करमीसर , रमण भवन , हरसोलाव नगर , रासीसर , धोबी तलाई , विश्वकर्मा गेट के पास , लाली बाई बगीची के पीछे , बंगला नगर , रामपुटा बस्ती मुरलीधर व्यास नगर , सब्जी मंडी के पीछे , पुरानी गिनानी कुम्हारों का मोहल्ला लालगढ़ , अंत्योदय नगर , चौधरी कॉलोनी , सुभाष पुरा , भूटो का बास , धरणीधर मंदिर के पास रोशनी घर , बांद्रा बास , नाल बड़ी नया शहर थाने के पास सोनी सिंगी चौक , दियातरा , मोडिया नोखड़ा , उस्तो की बारी , सर्वोदय बस्ती,लालमदेसर छोटा , इंदिरा कॉलोनी , पटेल नगर , उदासर , हनुमान हत्था , समता नगर,करणी नगर जेल रोड , रानी बाजार , पवन पुरी , गजनेर , सागर, नोखा, जामसर,गंगा शहर , उदासर , शिवबाड़ी , धीरेरा , उदयरामसर, किसमीदेसर , जयपुर रोड़ , मुक्ता प्रसाद कॉलोनी , कानासर , कोलायत , सिविल लाइन , डिफेंस कॉलोनी , कालासर , शीतला गेट , नौटंगदेसर , फड बाजार , सुजानदेसर , भीनासर श्री राम सर, रामदेव नगर , बोथरा चौक , चोपड़ा बाड़ी , खेतेश्वर बस्ती , पुरानी लाइन , किसमीदेसर , छबीली घाटी , कज्जानी मोहल्ला , रानी सर बास, सर्वोदय बस्ती , जवाहर नगर, ईदगाह बारी , मिलिट्री हॉस्पिटल रिडमलसर , सुभाष मार्ग, ईशा गेस्ट हाउस , सुगनी देवी हॉस्पिटल , भटड़ो का चौक , झज्जु , चारण वाला बज्जू , काकडवाला इत्यादि क्षेत्रो से है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WhatsApp में आया नया अपडेट, चैटिंग करना ज्यादा मज़ेदार

Thu May 20 , 2021
लंबे इंतज़ार के बाद WhatsApp में आया नया अपडेट, चैटिंग करना होगा पहले से ज्यादा मज़ेदारWhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर जोड़ रहा है। इस हफ्ते की शुरुआत में रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म […]

You May Like

Breaking News