पेयजल के लिये हिन्दुस्तान जिंक की पहल से बुझेगी शहर की प्यास


  • बनस्टी माइंस से घोसुंडा बांध में प्रतिदिन 100 लाख लीटर पानी पहुंचेगा,
  • साढ़े आठ किमी की पाइपलाइन का जिला कलेक्टर ने किया विधिवत शुभारंभ

जागरूक जनता नेटवर्क
चित्तौड़गढ़। हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर पहल के तहत् बनस्टी माइंस से घोसुंडा डेम तक पाइपालाइन से शहर की प्यास बुझ सकेगी। पाइप लाइन का विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी ललीत करोल एवं हिन्दुस्तान ज़िंक के उप मुख्य प्रचालन अधिकारी स्मेल्टर्स सी चंद्रु ने पूजा अर्चना कर पंप का बटन दबा कर किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता पीएचईडी श्योजीराम, सहायक अभियंता सुरेश सेठी, मुख्य अभियंता एवीवीएनएल केआर मीणा, सहायक अभियंता सीवी सिंह, हिन्दुस्तान ज़िंक से कमोद सिंह, कामाख्या सिंह, सुनिल साबला उपस्थित थे।  

इस अवसर पर  जिला कलेक्टर ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से बिछायी गयी इस पाइप लाइन के माध्यम से प्रतिदिन 10 एमएलडी पेयजल घोसुण्डा बांध में पहुंचाया जाएगा जिससे पानी की उपलब्धता दुुगुनी हो जाएगी और चित्तौड वासियों की पेयजल की नियमित आपूर्ति संभव हो सकेगी।

हिन्दुस्तान जिंक के उप मुख्य प्रचालन अधिकारी सी चंद्रु ने कहा कि हिन्दुस्तान ज़िंक हमेशा आमजन एवं जिला प्रशासन के सहयोग हेतु तत्पर है। सीएसआर के तहत् बिछाई गयी इस पाईप लाइन से भविष्य में भी शहर में पेयजल संकट के समय आपूर्ति हो सकेगी।

शहर की पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत घोसुण्डा बांध में वर्तमान में लगभग 40 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है वहीं बनस्टी की अनुपयोगी तीन माइंस में 55 एमसीएफट पानी है जिसे पाइप लाइन के माध्यम से घोसुण्डा बांध में  प्रतिदिन औसतन 100 लाख लीटर पानी पहुंचाने की योजना है।  जिसके बाद शहर को अभी 48 घंटे में होने वाली जलापूर्ति व्यवस्था जल्द नियमित होने की उम्मीद है।

जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर हाईकोर्ट से अनुमति लेकर बनस्टी से घोसुण्डा तक इस योजना क्रियान्वित किया गया। बनस्टी माइंस से घोसुंडा बांध तक साढ़े आठ किमी पाइपलाइन का कार्य हिन्दुस्तार ज़िंक ने जिला कलेक्टर के निर्देशन में पीएचईडी विभाग के सहयोग से क्रियान्वित किया। बनस्टी माइंस की खदानों में 5 पंप एवं फलेटिंग डक की सहायता से संचालित कर पानी पहुंचाया जाएगा। 


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डूंगर कॉलेज में ऊंट उत्पादों से बीमारियों का निदान विषय अन्तर्राष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम सम्पन्न

Tue Jun 22 , 2021
डूंगर कॉलेज में उत्पादों से बीमारियों का निदान विषय अन्तर्राष्ट्रीय वेब सिम्पोजियम सम्पन्न बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेेर इंटर डिस्प्लनरी रिसर्च कन्जोटियम, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा ऊँट उत्पादों से बिमारियों का निदान विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबसिम्पोजियम की शुुरूआत अमेरिका की क्रिस्टीना […]

You May Like

Breaking News