टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुग्राम में हत्या, पिता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन गोलियां मारी

स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव के पिता ने ही गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। राधिका यादव के पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उन्हें तीन गोलियां मारी, जिससे उनकी मौत हो गई।

हरियाणा के गुरुग्राम गुरुवार को राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टेनिस खिलाड़ी के पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां मारकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। मृतक खिलाड़ी की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई है। वह राज्य स्तर की टेनिसी खिलाड़ी थीं। घटना टेनिस खिलाड़ी के घर में ही हुई। सुशांत लोक फेस 2 के G ब्लॉक के घर पर ही पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार सुबह 10.30 बजे के करीब 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी के पिता ने बेटी को गोली मार दी। यहां सेक्टर 57 में पहली मंजिल पर टेनिस खिलाड़ी अपने परिवार के साथ रहती थीं। तीन गोलियां लगने के बाद राधिका को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

टेनिस एकेडमी चलाती थीं राधिका
राधिका राज्य स्तर की जानी-मानी खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई पदक जीते थे। वह एक टेनिस एकेडमी भी चलाती थीं, जहां वह दूसरे बच्चों को टेनिस सिखाती थीं। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि टेनिस खिलाड़ी की हत्या क्यों की गई। गुरुग्राम सेक्टर 56 के पुलिस अधिकारी के अनुसार गुरुवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि एक 25 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवती के चाचा से बात की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। घटनास्थल पर ही पुलिस को पता चला कि युवती के पिता ने ही उसे गोली मारी है। महिला को तीन गोलियां लगी थीं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई रिवाल्वर तो जब्त कर लिया है।

रील बनाने पर हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रील बनाने को लेकर राधिका यादव और उनके पिता के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पिता ने बेटी की हत्या कर दी। 23 मार्च, 2000 को जन्मी राधिका की डबल्स आईटीएफ रेटिंग 113 थी। वह लंबे समय से इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की रैंकिंग में टॉप-200 में बनी हुई थीं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मानसून की पहली बारिश ने कोटपूतली नगर परिषद् की खोली पोल

सीवरेज कंपनी एवं अडंर ग्राऊंड केबल कंपनी की लापरवाही...

भिक्षुक पुनर्वास गृह सांगानेर में गुरु पूर्णिमा पर हवन आयोजित

जयपुर के सांगानेर स्थित भिक्षुक पुनर्वास गृह, निर्धन, निराश्रित,...

सवा पॉच सौ करोड़ रूपये से जयपुर का होगा विकास, गोविन्द देव जी मंदिर का किया जायेगा विकास

ओटीएस चौराहे के समीप हाईलेवल ब्रिज किया जायेगा चौड़ा जयपुर....