ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं का लिया जायजा शिविर में ग्रामीणों को मिले अधिकाधिक लाभ-मिश्रा
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बुधवार शाम को नापासर ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 10 दिसंबर को नापासर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर के आयोजन होने के मद्देनजर यह निरीक्षण किया । शिविर को लेकर विकास अधिकारी मिश्रा ने नापासर ग्राम पंचायत पहुंचकर रतिराम तावनिया से शिविर संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने रतीराम के साथ शिविर को लेकर विशेष मंथन किया एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में अधिकाधिक ग्रामीणों के वंचित कार्य को करवाया जाए एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ें और इन योजनाओं से मिलने वाले लाभ से ग्रामीणों को फायदा दिलाया जाए। इस मौके पर रामरतन सुथार,वार्ड पंच विमल लधड, जयकांत तिवाड़ी,सहित ग्राम पंचायत के रामेश्वर लाल मेघवाल, कल्याण सिंह, रवि कुमार सुथार, प्रेम सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।