बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं नापासर उद्योग संघ के अध्यक्ष किशनलाल मोहता ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान एवं एक्सईएन कैलाश विश्नोई से मिलकर नापासर औद्योगिक क्षेत्र में रुके हुए जीएसएस के कार्य को शुरू करवाने हेतु चर्चा की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं किशनलाल मोहता ने बताया कि नापासर औद्योगिक क्षेत्र में जीएसएस पास हुए काफी लंबा समय हो गया है और जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा कार्य भी शुरू किया जा चुका था लेकिन पिछले लंबे समय से टावर की अनुपलब्धता का कारण बताकार कार्य को रोक दिया गया | वर्तमान में राजस्थान सरकार जहां एक और बाहरी निवेशकों को राजस्थान में निवेश हेतु आमंत्रित कर रही है और वहीं विभाग की अनदेखी के कारण नापासर में लंबे समय से पास जीएसएस का निर्माण नहीं किया जा सका है | वर्तमान में नापासर में औद्योगिक क्षेत्र का अलग से जीएसएस नहीं होने से इकाइयों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है और इकाइयों के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ रहा है | जीएसएस निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाने से नापासर औद्योगिक क्षेत्र को सम्पूर्ण बिजली आपूर्ति मिलने लगेगी और नापासर के औद्योगिक विकास को भी बढावा मिलेगा | इस पर अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान ने बीकानेर में 12 दिसंबर को होने वाले इन्वेस्टर समिट से पूर्व जीएसएस का कार्य शुरू करवाने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा |