- — आमेर शिलामाता व वैशाली नगर का स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर
- — दर्शनार्थियों के लिए रहेगा बंद
जयपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मंगलवार को नवरात्र (Basant Navratri) शुरू होंगे। कोरोना के चलते इस बार आमेर स्थित शिलामाता मंदिर (Shilamata temple Amer) दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा, वहीं वैशाली नगर स्थित स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर (Swami Narayan Akshardham Temple) भी भक्तों के लिए बंद रहेगा। अक्षरधाम मंदिर में 12 अप्रेल से 30 अप्रेल तक भक्तों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई है। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। हालांकि दोनों ही मंदिरों में नवरात्र स्थापना होगी।
आमेर स्थित शिलामाता मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मंगलवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर घटस्थापना होगी। इसके बाद माता की विशेष पूजा—अर्चना की जाएगी। मंदिर में भक्तों का प्रवेश नहीं होगा। इस बार नवरात्र मेला भी नहीं भरेगा। मंदिर पुजारी बनवारी लाल ने बताया कि मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर 13 अप्रेल से 22 अप्रेल तक पाबंदी रहेेगी। इस बीच 19 अप्रेल को सप्तमी पर रात 10 बजे निशा पूजन होगा। वहीं 20 अप्रेल को अष्टमी पर शाम 4.30 बजे नवरात्र पूर्णाहुति होगी, जबकि 22 अप्रेल दशमी पर सुबह 10.30 बजे नवरा. उत्थापना होगा।
वैशाली नगर स्थित स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर में सोमवार से दर्शनार्थियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। नवरात्र में मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा। मंदिर के अक्षरप्रेम स्वामी ने बताया कि कोरोना के चलते मंदिर दर्शनार्थियों के लिए 12 अप्रेल से 30 अप्रेल तक बंद रहेगा। भक्त ठाकुरजी के आॅनलाइन दर्शन कर सकेंगे। ठाकुरजी के आॅनलाइन दर्शन सुबह 7.15 से 8.15 बजे तक और शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक कर सकेंगे।