चैत्र नवरात्र कल से, घट स्थापना ब्रह्म मुहूर्त 4 बजकर 35 मिनट से


  • Chaitra Navratri 2021 – Pratipada – घटस्थापना के दौरान बन रहे हैं ये विशेष योग, जानें शुभ मुहूर्त और कब क्या करें
  • कलश स्थापना या घटस्थापना का विशेष महत्व…

हिंदू धर्म में शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि 13 अप्रैल से आरंभ होने जा रहा है। हिंदू पंचांग में चैत्र मास को हिंदू नववर्ष का प्रथम मास माना जाता है। साल में कुल 4 नवरात्रि होती हैं, जिनमें दो क्रमश: चैत्र नवरात्रि व शारदीय नवरात्रि, जबकि दो गुप्त नवरात्रि हैं।

वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 अप्रैल 2021 को नवरात्रि के प्रथम दिन pratipada के साथ ही हिंदू नववर्ष 2078 Hindu new year की शुरुआत भी होगी। वहीं नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूप की उपासना की जाती है।

इसमें देवी मां के क्रमश: शैलपुत्री माता, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है। वहीं पंचांग के अनुसार इस बार कोई तिथि क्षय नहीं होगी। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा Goddess Durga की पूजा के लिए घटस्थापना भी की जाती है।

नवरात्रि के पहले दिन मां के नाम से कलश स्थापित किया जाता है जिसे कलश स्थापना या घटस्थापना कहा जाता है, पहले दिन घटस्थापना का विशेष महत्व होता है प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का पर्व आरंभ हो जाता है।

मान्यता के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा के स्वरुपों की पूजा अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में खुशहाली आती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार नवरात्रि के पहले दिन ग्रहों की दिशा व दशा Astrological planet के चलते विशेष योग बन रहे हैं। ऐसे में इस साल नवरात्रि के पहले दिन ही कई योग के बीच घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त का निर्माण हो रहा है।

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना तारीख और शुभ मुहूर्त…

  • प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ: 12 अप्रैल 2021 को सुबह 08 बजे
  • प्रतिपदा तिथि समाप्त: 13 अप्रैल 2021 को सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक
  • नवरात्रि की पूजा में घटस्थापना मंगलवार के दिन 13 अप्रैल को की जाएगी।

घटस्थापना का मुहूर्त-
सुबह 05 बजकर 28 मिनट 27 सैकेंड से सुबह 10 बजकर 14 मिनट 09 सैकेंड तक रहेगा।
अवधि- 04 घंटे 15 मिनट
वहीं घटस्थापना का दूसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

अन्य शुभ मुहूर्त…
: ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 35 मिनट से सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक।
: अमृत काल – सुबह 06 बजकर 15 मिनट से 08 बजकर 03 मिनट तक।
: अमृतसिद्धि योग व सर्वार्थसिद्धि योग- 13 अप्रैल की सुबह 06 बजकर 11 मिनट से दोपहर 02 बजकर 19 मिनट तक रहेंगे।
: अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक।

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना की पूजन सामग्री-
चौड़े मुंह वाला मिट्टी का एक बर्तन, कलश, लाल कपड़ा,सप्तधान्य (7 प्रकार के अनाज), पवित्र स्थान की मिट्टी, जल (संभव हो तो गंगाजल), छिलके/जटा वाला नारियल, कलावा/मौली, आम या अशोक के पत्ते (पल्लव), सुपारी, अक्षत (कच्चा साबुत चावल), पुष्प और पुष्पमाला, मिठाई, सिंदूर, दूर्वा आदि।

नवरात्रि Navratri पर ऐसे करें घटस्थापना विधि-

  • : नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनें। पूजा स्थल की साफ-सफाई करके ईशान कोण में एक लकड़ी की चौकी बिछाएं।
  • : इसके बाद एक मिट्टी का चौड़े मुंह वाला बर्तन लेकर उसमें मिट्टी रखें। इस मिट्टी के पात्र में थोड़ा सा पानी डालकर मिट्टी गिली करके उसमें जौ बो दें।
  • : अब उसके ऊपर एक मिट्टी का कलश या फिर पीतल के कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग (गर्दन) में कलावा बांधें।
  • : कलश में एक बताशा, पूजा की सुपारी, लौंग का जोड़ा और एक सिक्का डालें। अब कलश के ऊपर आम या अशोक के पत्तें लगाएं।
  • : इसके बाद एक जटा वाला नारियल लेकर उसके ऊपर लाल कपड़ा लपेटकर मौली बांधकर कलश के ऊपर रख दें। और सबसे पहले गणपति वंदन करें और कलश पर स्वास्तिक बनाएं।
  • : घटस्थापना पूरी होने के पश्चात मां दुर्गा का आह्वान करते हुए विधि-विधान से माता शैलपुत्री का पूजन करें।

चैत्र नवरात्रि Chaitra Navratri 2021: तिथियां और मां के स्वरूप…

  • 13 अप्रैल, मंगलवार: चैत्र नवरात्रि शुरु,घटस्थापना
  • 14 अप्रैल, बुधवार: चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
  • 15 अप्रैल, गुरुवार: चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा पूजा
  • 16 अप्रैल, शुक्रवार: चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन- मां कुष्मांडा पूजा
  • 17 अप्रैल, शनिवार: चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन- मां स्कन्दमाता पूजा
  • 18 अप्रैल, रविवार: चैत्र नवरात्रि का छठा दिन- मां कात्यायनी पूजा
  • 19 अप्रैल, सोमवार: चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन- मां कालरात्रि पूजा
  • 20 अप्रैल, मंगलवार: चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन- मां महागौरी की पूजा, दुर्गा अष्टमी, महाष्टमी
  • 21 अप्रैल, बुधवार: राम नवमी यानि भगवान श्रीराम का जन्म दिवस।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिलामाता व स्वामी नारायण मंदिर नवरात्र में रहेगा बंद

Mon Apr 12 , 2021
— आमेर शिलामाता व वैशाली नगर का स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर — दर्शनार्थियों के लिए रहेगा बंद जयपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मंगलवार को नवरात्र (Basant Navratri) शुरू होंगे। कोरोना के चलते इस बार आमेर स्थित शिलामाता मंदिर (Shilamata temple […]

You May Like

Breaking News