सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा 27 से


पंचायत समिति स्तर पर होंगे परीक्षा कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं ग्लोबल इंडिया स्कीम डेवलपमेंट के तहत व भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी शिक्षित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार, नवयुवकों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जिला चित्तौड़गढ़ में पंचायत समिति स्तर पर किया जा रहा है।

वरिष्ठ भर्ती अधिकारी (SSCI, SIS) महिपाल सिंह ने बताया कि भर्ती चयन परीक्षा हेतु 27 सितंबर, 2021 को प्रातः 11 से 4 तक पंचायत समिति बेगूं एवं भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 28 सितंबर को पंचायत समिति कपासन व गंगरार पंचायत समिति में, 29 सितंबर को पंचायत समिति निंबाहेड़ा व पंचायत समिति भदेसर में, 30 सितंबर को पंचायत समिति बड़ीसादड़ी व पंचायत समिति डूंगला में, 1 अक्टूबर को पंचायत समिति राशमी व पंचायत समिति भोपालसागर में एवं 2 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 11 से 4 तक पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा।

सुरक्षा जवान के 325 पद एवं सुपरवाइजर के 12 पदों पर भर्ती की जाएगी। एसएससीआई, एसआईएस रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के वरिष्ठ भारतीय अधिकारी महिपाल सिंह द्वारा भर्ती स्थल पर उपस्थित रहकर सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी तथा इस भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी दसवीं पास होना चाहिए तथा लंबाई 1.68 -1.70 से.मी., वजन 56 से 90 किलो, सीना 80 से 85, आयु 21 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी को प्रथम वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा। जिसके साथ शारीरिक रूप से स्वच्छ एवं फिजिकल फिट होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष की आयु तक रोजगार प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा जवान को 10 हजार रुपए से 14 हजार रुपए तक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर को 14 हजार रुपए से 18 हजार रुपए तक मानसिक मानदेय, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, पीएफ, ईएसआईसी मेडिकल की सुविधा, बोनस इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मेस आदि की सुविधा दी जाएगी।

प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठानों, उद्योग, संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर निम्न तिथियों में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होवें।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चायवाले से चीन तक, UN के मंच से दुनिया को मोदी ने दिया संदेश

Sun Sep 26 , 2021
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में जहां भारतीय लोकतंत्र की ताकत का खूबसूरत अंदाज में जिक्र किया, वहीं यह भी साफ किया कि भविष्य भारत का है। उन्होंने आतंकवाद और विस्तारवाद को लेकर […]

You May Like

Breaking News