रेलवे ने यूपी-बिहार के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, 8 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक चलेगी

जयपुर। नवरात्रा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान उत्तर प्रदेश-बिहार के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। राजस्थान में बड़ी संख्या में बिहार और यूपी के प्रवासी यहां रहते है और इन त्यौहारों पर बड़ी संख्या में लोग आते-जाते है। इस कारण रूटिन की ट्रेनों में पैसेंजर के बढ़ते लोड को देखते हुए ये निर्णय किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक गाड़ी संख्या 05538, दौराई (अजमेर) से 8 अक्टूबर से हर रविवार रात 11.45 बजे ट्रेन दरभंगा के लिए चलेगी और मंगलवार सुबह 6.50 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा से 7 अक्टूबर से हर शनिवार को दोपहर 1.15 बजे ट्रेन अजमेर के लिए रवाना होगी और अगले दिन रविवार को रात 10.30 बजे दौराई स्टेशन पर पहुंचेगी।

इस दौरान ये ट्रेन अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर जं., गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तानगंज जं., सीतामढ़ी जं. होते हुए दरभंगा तक पहुंचेगी। इस ट्रेन 13 स्लीपर कोच, 2 थर्ड एसी, एक सैकण्ड एसी और 4 जनरल कैटेगिरी के डिब्बे होंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...