राष्ट्रीय दशहरा मेला-2023

निंबाहेड़ा/देश प्रदेश में मशहूर राष्ट्रीय दशहरा मेला-2023 को भव्य व सफल आयोजन हेतु तैयारियां आरम्भ हो चुकी है इसी क्रम में आम जन को मीरा रंगमच पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करने के हेतु तैयारियां शुरू हो चुकी है इसके लिए मीरा रंगमच के संयोजक मनोज पारख ने विभिन्न आर्केस्ट्रा पार्टियों के संचालकों से आवेदन प्राप्त किए एवं मीरा रंगमच सदस्य माणक लाल साहू व जावेद खान के साथ कार्यक्रमों को आकर्षक व मनोरंजन से भरपूर आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया।इस अवसर पर दुकान आवंटन समिति के संयोजक रविप्रकाश सोनी,पार्षद राधा किशन गवारिया, मुफीद खान, राजू भील सहित आर्केस्टा पार्टी के कई संचालक उपस्थित थे



英文合同、形式发票、物流面单数字写法各不同?amz123 数字转英文(https://www.amz123.com/tools-numbertoenglish)支持常规、货币、序数多格式,点一下切换,复制即用,让老外客户看得懂、让仓库扫得准。