स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप,पांच युवतियों सहित 14 जनों को किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़ । जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक स्पा सेन्टर पर पुलिस छापा मारा। छापा मारने से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहा था। पुलिस ने 5 युवतियों सहित 14 जनों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन मार्ग पर एक बिल्डिंग के बेसमेंट में चल रहे एक स्पा सेन्टर पर की है। पुलिस ने आरोपियों को शांतिभंग में हवालात में बंद कर दिया। दिलचस्प बात ये है कि कि आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण सरकारी जीप छोटी पड़ गई जिस पर टैक्सी स्टैंड से गाड़ी बुलानी पड़ी। सीआई दिनेश सारण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टाउन-जंक्शन रोड स्थित इंडसइंड बैंक के नीचे बेसमेंट में सांवरिया स्पा सेंटर पर संदिग्ध गतिविधि संचालित हो रही है। पुलिस ने कृष्ण कुमार शर्मा (29) पुत्र ब्रह्मानंद शर्मा वार्ड 19 खोसा कॉलोनी जंक्शन, राहुल (25) पुत्र दीनदयाल वार्ड 3 गोलूवाला, गौरव (26) पुत्र रमेश वाल्मीकि कृष्णा टॉकीज के सामने श्रीगंगानगर, नितिनपाल सिंह (22) पुत्र राजेंद्र सिंह कंबोज सिख गली नंबर 9 नई आबादी टाउन, संदीप (28) पुत्र मोहनलाल कुम्हार वार्ड 41 सुरेशिया, अमन (19) पुत्र मुकेश वाल्मीकि दुर्गा कॉलोनी जंक्शन, महेंद्र (30) पुत्र हंसराज मेघवाल वार्ड 3 मेहरवाला, बूटा खान(22) पुत्र हनीफ खां वार्ड 10 जंडावाली, गुलशेर खां(24) पुत्र मुनाफ खां वार्ड 10 जंडावाली सहित पांच युवतियों को गिरफ्तार किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

वैज्ञानिक अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के विकास में योगदान दें- Dr. शर्मा

“खाद्य उत्पादन प्रणालियों में पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रकृति आधारित...

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान मे पश्चिस क्षेत्रीय स्पोर्ट टूर्नामेंट 31 से

अविकानगर . भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद के संस्थान केंद्रीय...

अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा Aroda ने विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों से वीसी के जरिए किया संवाद

विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया...