लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया सिटी राउंड

लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया सिटी राउंड

बीकानेर@जागरूक जनता। महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन के प्रथम दिन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने सभी एरिया मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शर्मा ने सभी एरिया मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि कोविड गाइडलाइन पालना में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना हो, किसी भी क्षेत्र में बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने कहा कि गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्ती अपनाकर ही कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है।

*इन क्षेत्रों का किया दौरा*

निरीक्षण दल ने कलक्ट्रट परिसर से राउंड शुरू करते हुए जूनागढ़, सूरसागर, नगर निगम के आगे से होते हुए भीमसेन चौधरी सर्किल, लालगढ़ बस स्टैंड, करणी नगर, गांधी नगर, दीन दयाल उपाध्याय सर्किल, म्यूजियम चौराहा, सांगलपुरा, पँचशती सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, मेडिकल कॉलेज चौराहा, ब्रह्माकुमारी सर्किल, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल आदि क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, अतिरिक्त आयुक्त (उपनिवेशन) कन्हैया लाल सोनगरा, सहायक कलक्टर बिंदू खत्री सहित पुलिस अधिकारी व एरिया मजिस्ट्रेट साथ रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...