जिला उद्योग केन्द्र द्वारा श्रमिकों के आवागमन के संबंध में व श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने हेतु,ऑनलाईन वेब पोर्टलविस्तृत जानकारी दी गयी


जिला उद्योग केन्द्र द्वारा श्रमिकों के आवागमन के संबंध में व श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने हेतु ,ऑनलाईन वेब पोर्टलविस्तृत जानकारी दी गयी

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्रीमती मंजू नैण गोदारा द्वारा उद्योग संघ के विभिन्न पदाधिकारियों एवं जिले के सभी उद्यमियों के साथ महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन में दिये गये श्रमिकों के आवागमन के संबंध में व श्रमिक वर्ग के पलायन को रोकने हेतु ऑनलाईन वेब पोर्टल https://covidinfo.rajasthan.gov.in के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, चर्चा में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, हरिमोहनमूंधड़ा, विनोदगोयल, सी.ए. महेन्द्रचूरा, एन.डी.व्यास, राजीव शर्मा आदि उद्यमी उपस्थित रहेे।
उसके पश्चात् बीकानेर जिला उद्योग संघ में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, श्रीमती मंजू नैण गोदारा द्वारा ऑनलाईन जूम मीटिंग एप से बीकानेर जिले के विभिन्न औद्योगिक संघ के प्रतिनिधि तथा उद्यमियों ऑनलाईन वेबपोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें बताया कि प्रत्येक उद्योग/निर्माण इकाई द्वारा अपने कार्मिक/श्रमिकों को ट्रंाजिट पास उपलब्ध  करवाना होगा जो कि उद्योग में कार्य करने के समय प्रारंभ होने के 01 घंटे पहले तथा शिफट खत्म होने के 01 घंटे बाद तक वैद्य होगा। उक्त पास की व्यस्था 12.05.2021 से चालू होगी। उक्त पास की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी, जिसमें प्रथम चरण में इकाई द्वारा ऑनलाईन एक बार ही पंजीकरण करना होगा, द्वितीय चरण मेंवाहन का विवरण तथा तृतीय चरण में अन्य कार्मिक का विवरण भरना होगा, तत्पश्चात् एक  पावती तथा आईडी जनरेट होगा।ऑनलाईन मीटिंग में बीकानेर जिला उद्योग संघ,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बीछवाल उद्योग संघ, करणी इंडस्ट्रीज एसोशिएसन, खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ, नोखा उद्योग संघ, नापासर उद्योग संघ तथा रानीबाजार उद्योग संघ के उद्यमियों ने हिस्सा लिया।सभी को राज्य सरकार की नई गाईडलाईन से अवगत करवाते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी। ऑनलाईन वेब पोर्टल तथा राज्य सरकार के आदेश व प्रक्रिया की जानकारी को वाट्सएप ग्रुप पर साझा कर दिया गया। महाप्रबंधक महोदया द्वारा समस्त औद्योगिक संघों से उनके सदस्यों को ट्रांसिट पास के संबंध में जानकारी से अवगत करवाने बाबत् निवेदन किया गया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर जिला उद्योग संघ का मिशन ऑक्सीजन हुआ शुरू

Mon May 10 , 2021
बीकानेर जिला उद्योग संघ का मिशन ऑक्सीजन हुआ शुरू बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ सदैव सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता आया है । इसी कड़ी में बीकानेर जिला […]

You May Like

Breaking News